ETV Bharat / state

मुंगेर: ड्यूटी के दौरान मटरगश्ती कर रहे थे तीन प्रशिक्षु दारोगा, डीआईजी ने दी निंदन की सजा

author img

By

Published : May 6, 2021, 5:15 PM IST

मुंगेर में डीआईजी ने काम में लापरवाही बरतने वाले तीन प्रशिक्षु दारोगा को सजा दी है. मटगरश्ती कर रहे तीनों दारोगा का प्रोन्नति रोक दिया गया है.

munger
munger

मुंगेर: गुरुवार को मुंगेर डीआईजी शफीउल हक जब अपने कार्यालय जा रहे थे, तभी रास्ते में एसडीओ कार्यालय के पास तीन प्रशिक्षु दारोगा मटरगश्ती करते दिखे. जिसके बाद उन्होंने तीनों से पूछताछ की, जिसमें तीनों ने डीआईजी को बताया कि लॉकडाउन को लेकर उनकी ड्यूटी पोलो ग्राउंड गेट के पास लगाई गई है.

ये भी पढ़ें: पटना: लॉकडाउन लगते ही कोरोना जांच केंद्रों पर पसरा सन्नाटा

अधिकारी को किया नजर अंदाज
डीआईजी ने बताया कि वो तीनों मटरगश्ती में इतने मसरूफ थे कि अपने वरीय अधिकारी को आते हुए नजर अंदाज कर दिया. कार्यालय पहुंचने के बाद डीआईजी शफीउल हक ने प्रशिक्षु दारोगा रविकांत प्रसाद और अजितेंद्र कुमार को 2-2 निंदन की सजा और धनंजय दास को एक निंदन की सजा दी है.

ये भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच बिहार में ऑटो का किराया तय, फटाफट देख लीजिए नई दरें

क्या कहते हैं डीआईजी
इस संबंध में डीआईजी शफीउल हक ने बताया कि प्रशिक्षु दारोगा रविकांत प्रसाद और जितेंद्र कुमार बिना टोपी पहन के घूम रहे थे. धनंजय दास के सिर पर टोपी थी. इसलिए उसे एक निंदन की सजा दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.