ETV Bharat / state

Munger Crime News: पति-पत्नी हत्याकांड में एसपी का खुलासा, प्रेमी सहित 3 शूटर गिरफ्तार

author img

By

Published : May 4, 2023, 3:33 PM IST

बिहार के मुंगेर में पति और पत्नी की हत्या मामले का उद्भेदन किया गया. एसपी जे जे रेड्डी ने बताया कि हत्या की सुपारी देने वाला महिला का प्रेमी ही था. उसने गांव से ही एक शार्प शूटर से उन दोनों की हत्या करने के लिए दस लाख रुपये में डील की थी. तभी पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए इस मामले का उद्भेदन किया है. पढे़ं पूरी खबर...

Munger Crime News
Munger Crime News

मुंगेर: बिहार के मुंगेर पुलिस अधीक्षक जेजे रेड्डी (Munger SP JJ Reddy) ने वार्ता में बताया कि मृत सुनीता देवी और सुनील कुमार चौरसिया के बीच पिछले 5 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी बीच सोशल मीडिया पर दोनों प्रेमी और प्रेमिका का एक फोटो और वीडियो वायरल हो रहा था. तभी फरवरी महीने में दंपत्ति के घर पर ही एक पंचायत भी आयोजित की गई. इस पंचायत के फैसले के बाद प्रेमी रेलकर्मी सुनील कुमार चौरसिया को लगने लगा कि कहीं उसकी हत्या की साजिश महिला सुनीता देवी के पति आशीष राज के द्वारा ना रची जाए. तब उसने अपनी जान बचाने के लिए उस दंपत्ति की हत्या की साजिश रच डाली. उसने गांव के ही एक अपराधी सुमित से पति और पत्नी की हत्या करने के लिए संपर्क किया. इस काम के लिए 10 लाख रुपए पर डील भी हो गई.

ये भी पढ़ें- मुंगेर में छठ मनाने आए BMP जवान की हत्या, अपराधियों ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला

रुपये से कराया गॉल ब्लैडर का इलाज, अस्पताल में भर्ती शूटर: मुंगेर एसपी ने मामले की तफ्तीश के बाद बताया कि दंपति की हत्या करने वाले शूटर रोहित साह उर्फ अनिकेत कुमार ने हत्या करने के लिए बाद मिले रुपये से ही बेगूसराय में निजी नर्सिंग होम में अपने गॉलब्लैडर का ऑपरेशन कराया और अभी उसी अस्पताल में इलाजरत है. उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस उसे अपने कस्टडी में ले चुकी है. जबकि हत्या के मामले में मौजूद अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

पुलिस ने कई आरोपियों को किया गिरफ्तार: पति और पत्नी हत्या मामले में गिरफ्तार अपराधी महिला का प्रेमी और हत्या की सुपारी देने वाला मुख्य आरोपी रेलकर्मी सुनील कुमार चौरसिया के अलावे शूटर सुमित कुमार और नवीन कुमार को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तारी हुई है.

एडवांस लिए साढ़े चार लाख रुपये: रेलकर्मी सुनील ने सुमित को एडवांस के रूप में 4 लाख 50 हजार रुपए दिए. आरोपी सुमित ने कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बीचागांव निवासी रोहित साह से संपर्क किया. चुकिं सुमित कुमार पहले से ही एक हत्या के मामले में जेल जा चुका था. जेल में ही उसकी दोस्ती शूटर अनिकेत से हुई थी. इसके बाद अनिकेत ने दंपति की हत्या करने के लिए बेगूसराय जिला अंतर्गत बलिया थाना क्षेत्र निवासी नवीन कुमार सहित अन्य अपराधी से संपर्क कर मोटरसाइकिल से ड्यूटी जाने के क्रम में पति पत्नी को गोली मारकर हत्या करने की साजिश रच डाला.

ड्यूटी पर छोड़ने जाते समय पति और पत्नी की हत्या: बीते 28 अप्रैल को नया रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सफिया सराय ओपी क्षेत्र के डकरा सत खजुरिया निवासी आशीष राज अपनी पत्नी सुनीता देवी को बरियारपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ड्यूटी छोड़ने मोटरसाइकिल से ले जा रहे थे. इसी क्रम में नया रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदनपुरा पोखर के पास अज्ञात अपराधियों ने आशीष राज और सुनीता देवी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं घटना के संबंध में वादी देवेंद्र कुमार (मृतक के भाई) के लिखित आवेदन के आधार पर नया रामनगर थाना कांड संख्या 101/23धारा 302/34 भा०द०वि० और 27 आर्म्स एक्ट अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया.

इसकांड के अनुसंधान एवं त्वरित आवेदन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मुंगेर राजेश कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया था. एसआईटी टीम द्वारा आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए इस हत्याकांड का सफल उद्भेदन कर दिया गया. साथ ही कांड के मुख्य साजिशकर्ता एवं हत्या में शामिल अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.