13 वोट से हारे प्रत्याशी का आरोप- 'बेलाडीह पंचायत में मृतक और प्रवासियों ने भी डाला वोट'

author img

By

Published : Oct 7, 2021, 9:20 AM IST

Allegation of fake voting in Beladih Panchayat of Munger

मुंगेर के तारापुर प्रखंड के अंतर्गत बेलाडीह पंचायत में फर्जी वोटिंग कराने का मामला सामने आया रहा है. पंचायत चुनाव में उपविजेता रहे. मुखिया प्रत्याशी प्रकाश यादव ने आरोप लगाया है कि जो मतदाता जिले के बाहर हैं और जिसकी मौत हो चुकी है. उसके नाम से भी वोटिंग की गई है. पढ़ें पूरी खबर..

मुंगेर: बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) हो रहे हैं. इस दौरान जमकर फर्जी वोटिंग (Fake Voting), ईवीएम में गड़बड़ी, पैसे बांटने, मारपीट सहित कई तरह के हंगामे की सूचना मिल रही है. इसी कड़ी में मुंगेर में पहले चरण के मतदान में फर्जी वोटिंग कराने का मामला भी सामने आ रहा है. यह आरोप जिले के बेलाडीह पंचायत के पराजित हुए मुखिया प्रत्याशी प्रकाश यादव ने लगाया है. उन्होंने पोलिंग एजेंट के मतदान कर चुके मतदाताओं की सूची के आधार पर आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि हमारे पंचायत के बेलबिहमा गांव (Belbihama Village) के 4 मृतक और 34 बाहर रहने वाले वोटरों ने भी यहां मतदान कर दिया.

यह भी पढ़ें - पंचायत चुनाव में बदला ट्रेंड, तारापुर प्रखंड में 10 में से 9 नए मुखिया निर्वाचित

गौरतलब है कि पंचायत चुनाव 2021 के प्रथम चरण में तारापुर प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों के चुनाव परिणाम घोषित हो चुके हैं. बेलाडीह ग्राम पंचायत के मुखिया पद पर चुनाव परिणाम का अंतर तेरह मतों का रहा है. मुखिया पद प्रथम पराजित उमीदवार प्रकाश यादव द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग पंचायती राज पटना को पत्र भेजते हुए घोषित परिणाम को रद्द कर नए सिरे से चुनाव कराने की मांग की गई है. प्रत्याशी प्रकाश यादव के द्वारा प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी और अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी को लिखित आवेदन समर्पित किया गया है.

देखें वीडियो

प्रत्याशी प्रकाश यादव का कहना है कि 24 सितंबर को मुखिया पद के लिए हुए मतदान में पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 07 में मतदान करने वाले कई व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है. कई मतदाता दूसरे प्रदेशों में रहने के कारण उपस्थित भी नहीं थे. उन्होंने कहा कि यह जानकारी 26 सितंबर को संपन्न हुए घोषित परिणाम के उपरांत मतदाता सूची में अंकित क्रमांक के मिलान से हुई है. साजन कुमार सिंह मुखिया पद चुनाव चिन्ह केतली छाप के पक्ष में जीत सुनिश्चित करने के लिए ऐसे व्यक्तियों द्वारा मताधिकार का प्रयोग किया गया है.

प्रकाश यादव ने निर्वाचन आयोग से यह मांग किया गया है कि स्वच्छ और निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के पक्ष में दिनांक 24 सितंबर को संपन्न हुए मुखिया पद के चुनाव में बरती गई घोर धांधली की जांच शीघ्रता शीघ्र कराते हुए परिणाम को रद्द की जाए. दिये गये चार पेज के आवेदन में प्रकाश यादव ने 38 मतदाताओं की सूची भी समर्पित किया है. जिनमें हेमिया देवी, कपिलदेव यादव, सिकंदर यादव और भासो यादव को मृत बताया गया है.

प्रत्याशी प्रकाश यादव ने कहा कि निर्वाचन आयोग बायोमेट्रिक प्रणाली के आधार पर मतदान करवा रहा था, लेकिन फिर भी फर्जीवाड़ा हो गया. हमारे पोलिंग एजेंट ने जब कुछ लोगों का विरोध किया तो उन्हें मतदान केंद्र से भगा दिया. ऐसे में हम क्या माने? यह निष्पक्ष चुनाव नहीं हुआ है. ऐसें में हमने 38 मतदाताओं का फर्जी रिपोर्ट हमने सौंप दिया है. उन्होंने कहा कि 13 वोट से हारे हैं. अगर सही वोटिंग होती तो हम यहां के मुखिया रहते.

वहीं, विजयी वार्ड सदस्य चन्द्रशेखर यादव ने भी मुखिया के आरोप को सच माना है. उन्होंने भी कहा कि इस गांव में 34 लोग जो बाहर हैं और 4 लोग जिनकी मृत्यु बहुत पहले हो चुकी है. उन लोगों के नाम पर भी यहां मतदान हुआ है. जबकि बायोमेट्रिक प्रणाली के द्वारा पहली बार मतदान हो रहा था.

इस पूरे मामले को लेकर ईटीवी भारत की टीम प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार से बात की तो उन्होंने कहा कि चुनाव के दिन कोई शिकायत नहीं मिली थी. आवेदन मिला है, जांच करा कर उचित कार्रवाई की जाएगी. वहीं, अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार ने कहा कि ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है. मिलने पर आवश्यक कार्रवाई होगी.

बता दें कि मुंगेर में कुल 9 चरणों में मतदान होना है. तारापुर प्रखंड के सभी 10 पंचायतों के चुनाव के पहले चरण का परिणाम घोषित हो गया है. पहले चरण में कुल 110 मतदान केंद्र बनाए गए थे. इस चुनाव के लिए जिला परिषद के 2 पद, पंचायत समिति सदस्य के 12 पद, मुखिया के 10 पद, ग्राम कचहरी पंच के 110 पद और वार्ड सदस्य के 110 पद था. जहां 10 में से 9 पंचायतों में नए चेहरे चुनकर आए हैं. सिर्फ एक मानिकपुर पंचायत में मतदाताओं ने अपने पुराने चेहरे पर भरोसा जताया है.

जिला परिषद सदस्य का परिणाम

तारापुर जिला परिषद क्षेत्र संख्या- 11
विजेता प्रत्याशी बिंदिया रानी को कुल प्राप्त मत- 4,862
उप विजेता प्रत्याशी फिरोजा प्रवीण को कुल प्राप्त मत- 3,873

जिला परिषद क्षेत्र संख्या- 12
पिंकी देवी विजेता- 6,253
मंटू यादव उर्फ शैलेश-5,094

मुखिया का परिणाम-

मुखिया बेलाडीह
विजेता साजन कुमार सिंह-497
उपविजेता प्रकाश यादव-484

मानिकपुर पंचायत मुखिया
विजेता प्रत्याशी किरण चौधरी पूर्व प्राप्त मत- 1,376
उपविजेता मीना देवी प्राप्त मत- 1,224


ग्राम पंचायत खैरा मुखिया
विजेता ललिता भारती- 2,095
उप विजेता बीएल कुशवाहा- 1,470

रामपुर विषय मुखिया
विजेता नितेश कुमार-657
उपविजेता राजेश कुमार सिंह- 377

ग्राम पंचायत लौना मुखिया
विजेता अंजू सिंह- 1,754
मीना देवी उपविजेता- 552

ग्राम पंचायत धोबई मुखिया
विजेता कन्हैयालाल तांती-2,041
उप विजेता बुलबुल देवी-1,550

ग्राम पंचायत पढ़भारा मुखिया
विजेता रोजी देवी-1,476
उप विजेता प्रीति कुमारी-1,363

बिहमा मुखिया
विजेता वंदना कुमारी-2,359
उपविजेता योगेंद्र मंडल-1,007

आफजलनगर मुखिया
विजेता प्रियंका कुमारी-992
उपविजेता शशि कुमार सुमन-895

गनेली मुखिया
चांदनी विजेता-1,638
उपविजेता सीमा कुमारी-1,321

यह भी पढ़ें -

बिना मास्क के मतदान: कोरोना गाइडलाइन पालन के लिए बूथों पर कोई व्यवस्था नहीं, लापरवाही पड़ेगी भारी

पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी की भाभी पंचायत चुनाव हारीं

तारापुर उपचुनाव: कांग्रेस उम्मीदवार का जीत का दावा, हिस्ट्री-ज्योग्राफी सब समझाया.. आप भी सुनिए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.