ETV Bharat / state

निर्वाचन आयोग की बड़ी कार्रवाई, मुंगेर जिला मुख्यालय के सभी थानाध्यक्ष हटाए गए

author img

By

Published : Nov 8, 2020, 10:52 AM IST

Munger
जिला मुख्यालय के सभी थानाध्यक्ष हटाए गए

बिहार के मुंगेर जिला मुख्यालय में 26 अक्टूबर की रात हुए गोलीकांड मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. मामले में शनिवार को निर्वाचन आयोग ने जिला मुख्यालय के सभी थाना और ओपी अध्यक्षों को हटाने की एसपी की अनुशंसा पर मुहर लगा दी है.

मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिलें में 26 अक्टूबर की रात दुर्गा प्रतिमा विसर्जन गोलीकांड मामले में निर्वाचन आयोग की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है. मामले में बीते शनिवार को आयोग ने जिला मुख्यालय के सभी थाना और ओपी अध्यक्षों को हटा दिया है.

आयोग ने लगाई मुहर, बदले गए पांच थानाध्यक्ष
मुंगेर मुख्यालय में 26 अक्टूबर की रात दुर्गा प्रतिमा विसर्जन गोलीकांड में कड़ी कार्रवाई की गई है. मामले में शनिवार को निर्वाचन आयोग ने जिला मुख्यालय के सभी थाना और ओपी अध्यक्ष को हटाने की एसपी की अनुशंसा पर मोहर लगा दी. दरअसल, चुनाव आयोग ने जिला मुख्यालय के सभी पांच थाना और ओपी अध्यक्ष को हटाने का आदेश निर्गत करते हुए डीएम से पैनल की मांग की थी.

पांचों थानाध्यक्षों को पुलिस लाइन किया गया हस्तांतरित
डीएम के आदेश पर एसपी मानव जीत सिंह ढिल्लों ने सभी 5 थानों के थानाध्यक्ष के लिए तीन-तीन नामों का पैनल तैयार करने के बाद डीएम के माध्यम से चुनाव आयोग को अनुशंसा भेजा था, जिस पर चुनाव आयोग ने शनिवार को मुहर लगाते हुए जिला मुख्यालय के सभी तीन थाना और दो ओपी अध्यक्ष को हटाते हुए नए थाना अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर दी. चुनाव आयोग ने नए थाना अध्यक्षों की सूची डीएम कार्यालय के गोपनीय शाखा में भेज दी है. डीआईजी मनु महाराज ने बताया कि पुराने सभी पांच थानाध्यक्षों को पुलिस लाइन हस्तांतरित कर दिया गया है.

इन लोगों को मिली कमान
चुनाव आयोग द्वारा डीएम को भेजी सूची के अनुसार कोतवाली थाना अध्यक्ष के पुलिस निरीक्षक पंकज कुमार का चयन किया गया है. कासिम बाजार थाना अध्यक्ष पुलिस निरीक्षक महेश यादव, मुफस्सिल थाना अध्यक्ष के रूप में पुलिस निरीक्षक दलजीत झा का चयन हुआ है. वहीं, पूरबसराय ओपी प्रभारी के लिए पुलिस अवर निरीक्षक शोएब आलम और वासुदेव पुर ओपी प्रभारी के लिए पुलिस अवर निरीक्षक जयप्रकाश सिंह का चयन किया गया है.

अविलंब योगदान करेंगे नए थानाध्यक्ष
वहीं, एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि जिला मुख्यालय के सभी थाना और ओपी अध्यक्ष को हटाया जाएगा. इसको लेकर निर्वाचन आयोग से जिला मुख्यालय द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर मुहर लग गयी है और नए सभी थानाध्यक्ष थाने में अविलंब योगदान करेंगे और विधि व्यवस्था संधारण में तेजी लाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.