ETV Bharat / state

मधुबनी: युवक को गोली मारकर किया घायल, गंभीर हालत में इलाजरत

author img

By

Published : Jul 16, 2020, 8:35 PM IST

भारत-नेपाल सीमा से सटे बासोपट्टी थाना क्षेत्र के महिनाथपुर गांव में एक 18 वर्षीय युवक को गांव के ही एक युवक ने गोली मार दी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है.

Madhubani
Madhubani

मधुबनी: जिले के बासोपट्टी थाना क्षेत्र के महिनाथपुर गांव में एक युवक को गांव के ही एक युवक ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. भजन राम के 18 वर्षीय पुत्र को गांव के ही संतोष दास ने गोली मार दी. घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है.

जानकारी के अनुसार घायल युवक गुरुवार की सुबह घर के बाहर सड़क पर कुर्सी लगाकर बैठा था. उसी समय गांव के ही संतोष नाम के युवक ने पहले अपनी बातों में उलझाया फिर पेट में गोली मार कर भागने लगा. गोली की आवाज सुन घर में बैठे युवक के बड़े भाई सहित अन्य लोग बाहर निकले. उन्होंने आनन-फानन में अपराधी का पिस्तौल छीन लिया. लेकिन अपराधी धक्का मुक्की कर भागने में सफल रहा.

पेश है रिपोर्ट

गांव में दहशत का माहौल
बाद में परिजन युवक को इलाज के लिए बासोपट्टी के एक अस्पताल में ले गए. जहां युवक की गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सक ने डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. परिजनों ने बताया कि घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. युवक की किसी प्रकार की दुश्मनी भी नहीं थी.

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. बासोपट्टी थानाध्यक्ष इंदल यादव ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.