ETV Bharat / state

मधुबनी: बारिश का पानी निकासी को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी,  3 घायल

author img

By

Published : Jul 22, 2020, 12:13 AM IST

पानी निकासी को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई. जिसमें फायरिंग से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, गांव में तनाव के माहौल को देखते हुए मौके पर पुलिस कैंप कर रही है.

Violent clash between two party to shed rain water in Madhubani
Violent clash between two party to shed rain water in Madhubani

मधुबनी: जिले के खजौली थाना क्षेत्र स्थित तारापट्टी गांव में बारिश के कारण जमा पानी की निकासी को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई. इस घटना में दोनों पक्षों के बीच गोलाबारी भी हुई. जिससे 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

बताया जाता है कि पानी निकासी के लिए के लिए लोग नाला बना रहे थे. जिसका शराबे पंचायत के मुखिया की ओर से विरोध किया गया. जिसके बाद उसी गांव के पूर्व मुखिया अजय कुमार सिंह के बीच विवाद बढ़ गया. जिसके बाद फायरिंग हुई. इस घटना में पूर्व मुखिया अजय कुमार सिंह, आनंद सिंह उर्फ राहुल और शिव शंकर सिंह को गोली लग गई. घटना के बाद इलके में तनाव का माहौल बना हुआ है.

सभी घायल खतरे से बाहर

इस घटना को लेकर निजी अस्पताल के एचआर मैनेजर रौशन कुमार झा ने बताया कि सभी मरीजों के शरीर से गोली निकाल दी गई है. दो पेशेंट अभी भी आईसीयू में है और एक पेशेंट की हालत ठीक है. सभी फिलहाल खतरे से बाहर है. घायल शिव शंकर सिंह ने बताया कि वो दवाई लेने बाजार जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में विवाद होने की वजह से फायरिंग में एक गोली उसके पैरों में लग गई. जिससे वो घायल हो गया.

गांव में पुलिस कर रही है कैंप

पूर्व मुखिया अजय कुमार सिंह ने इस घटना की सूचना खजौली सीओ और थानाध्यक्ष को दी. वहीं, खजौली थानाध्यक्ष रामचंद्र चौपाल ने बताया कि पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है. साथ ही हिंसक झड़प के कारण गांव में तनाव के माहौल को देखते हुए पुलिस कैंप कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.