ETV Bharat / state

26 हजार रिश्वत लेते SI और मुंशी को निगरानी की टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 29, 2021, 3:30 PM IST

रिश्वतखोरी के मामले में बिहार में लगातार कार्रवाई हो रही है. निगरानी विभाग की टीम ने मधुबनी से दो लोगों को 26 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. दोनों को निगरानी की टीम अपने साथ पटना ले गयी.

madhubani
madhubani

मधुबनी: बिहार में घूसखोरी के खिलाफ निगरानी टीम (Vigilance Department) काफी सख्ती से पेश आ रही हैं. भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है. विभिन्न स्थानों पर छापे मारे जा रहे हैं. गुप्त सूचना के आधार पर रिश्वतखोर सरकारी अफसरों और कर्मचारियों को दबोचा जा रहा रहा है. ऐसे ही एक मामले में निगरानी पटना की टीम ने मधुबनी जिले में कार्रवाई की है. जिले के देवधा थाने के एक एसआई और मुंशी को 26 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें: थाने में चुपके-चुपके रिश्वत ले रहे थे SI साहब... निगरानी ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

गिरफ्तार पुलिस कर्मियों के नाम एसआई एसआई सुभाष चंद्र राम और मुंशी रामप्रीत पासवान हैं. दोनों को एक चाय की दुकान पर 26 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किये गये. आरोप है कि इन पुलिस कर्मियों ने कांड संख्या 110/21 में 26 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. इसकी शिकायत पीड़ित ने निगरानी टीम को दे दी पुष्टि. इसके बाद जाल बिछाकर दोनों पुलिस अधिकारियों को एक चाय दुकान पर रिश्वत लेने के दौरान पकड़ गया. निगरानी की टीम दोनों को गिरफ्तार कर अपने साथ पटना ले गई.

ये भी पढ़ें: झंझारपुर अस्पताल में DM ने जीविका दीदी की रसोई का किया शुभारंभ, कहा- मरीजों को मुफ्त मिलेगा भोजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.