ETV Bharat / state

Madhubani News : तालाब में डूबने से दो सगी बहन सहित तीन बच्ची की मौत, तीनों एक साथ गई थी नहाने

author img

By

Published : Jun 16, 2023, 9:52 PM IST

बिहार के मधुबनी में तीन बच्ची तालाब में डूब गई. तीनों एक साथ नहाने गई थी. काफी समय के बाद बच्ची वापस नहीं आई तो परिजन खोजबीन करने के लिए गए. तालाब किनारे गए तो हैरान रह गए. तीनों बच्ची तालाब में डूबी थी. फानन में बच्ची को तालाब से निकाला गया, तब तक तीनों की मौत हो गई थी. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

मधुबनीः बिहार के मुधबनी में डूबने से तीन बच्ची की मौत (Three girls died in Madhubani) हो गई. तीनों बच्ची नहाने के दौरान गहरे पानी में चली गई, जिस कारण डूब गई. घटना राजनगर थाना क्षेत्र के नारायणपट्टी गांव की है. घर पर बहुत देर तक बच्ची को नहीं देखा तो घरवाले बच्ची को खोजबीन करने लगे. तालाब के पास बच्ची के कपड़ों को देखा. अनुमान लगाया गया यही डूबी है. उन लोगों की आवाज सुनकर आस पास के लोग दौड़े और कड़ी मशक्कत करने के बाद बच्ची को तालाब से बाहर निकाला.

यह भी पढ़ेंः Patna News: बरसी पर गंगा में स्नान करने गये एक ही परिवार के चार लोग डूबे, दो का शव बरामद

छानबीन में जुटी पुलिसः घटना के बाद देखते ही देखते तालाब में डूबने से बच्चे की मौत की खबर आसपास के इलाकों में फैल गई. मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई हो गई. तालाब में डूबने से बच्चे की मौत की खबर राजनगर थाना को भी दी गई. सूचना पाते ही राजनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मृत बच्ची की पहचान नारायण पट्टी गांव निवासी नंदनी कुमारी, नेहा कुमारी और गोली कुमारी के रूप में हुई है.

दो सगी बहनों सहित तीन बच्चियां डूबीः मौके पर पहुंची पुलिस तीनों बच्ची के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतिका में दो सगी बहनों सहित तीन बच्चियां थीं. बच्ची की मां का रो रोकर बुरा हाल हो चुका है. घटना की सूचना काफी विलंब से लोगों को मिली. परिवार के लोगों ने सरकार से सहायता राशि देने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.