ETV Bharat / state

Madhubani News: इंडो-नेपाल सीमा से विदेशी महिला समेत 3 गिरफ्तार, SSB जवानों ने की कार्रवाई

author img

By

Published : Mar 22, 2023, 7:06 AM IST

बिहार के मधुबनी में इंडो नेपाल सीमा (Indo Nepal Border in Madhubani) पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पिपरौन कैम्प के एसएसबी जवानों ने कार्रवाई की है. इस दौरान अनाधिकृत रूप से नेपाल से भारत आ रही एक विदेशी महिला समेत समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

इंडो नेपाल सीमा पर विदेशी नागरिक गिरफ्तार
इंडो नेपाल सीमा पर विदेशी नागरिक गिरफ्तार

मधुबनी: बिहार के मधुबनी में इंडो नेपाल सीमा पर 2 विदेशी नागरिक (Foreigners on Indo Nepal border in Madhubani) को गिरफ्तार किया है. वहां तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पिपरौन कैम्प के एसएसबी जवानों ने अनाधिकृत रूप से नेपाल से भारत आ रही एक विदेशी महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार विदेशी महिला की पहचान साउथ अफ्रीका के काम्पाला निवासी 30 वर्षीय टट्टू नामुड्डू के रूप में की गई है. वहीं एक की पहचान अमेरिका के नॉर्थ बंग्लोरे निवासी तेज मर्याप्पा के रूप में हुई है. जबकि वाहन चालक की पहचान दरभंगा जिला अंतर्गत रैयाम थाना क्षेत्र के राजौराडीह निवासी संतोष कुमार यादव के रूप में की गई है.

पढ़ें-Madhubani Crime News: इंडो-नेपाल सीमा से 48 किलो गांजा जब्त, तस्कर फरार

बरामद हुई आपत्तिजनक सामग्रियां: इस संबंध में पिपरौन कैम्प में मुख्य आरक्षि भरत शव्य के प्रतिवेदन पर हरलाखी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते सोमवार की सुबह एसएसबी के जवान इंडो-नेपाल बॉर्डर स्थित पिपरौन कैम्प पर ड्यूटी पर तैनात थे. इसी क्रम में नेपाल से भारत आने के लिए कार में सवार उक्त विदेशी नागरिक को चेक पोस्ट पर रोका गया. नागरिक के घुंघराले बाल को देख एसएसबी को उसके विदेशी नागरिक होने का संदेह हुआ. जिसके बाद शक के आधार पर उन्हें रोककर पूछताछ की गई. इस दौरान उक्त नागरिक के पास से वाहन में रखी कई आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद की गई.

क्या-क्या हुआ बरामद: गिरफ्तार विदेशी नागरिक के पास से विदेश के बैंकों का चेकबुक, स्पाई कैमरा, ब्लूटूथ, साउंड रिकॉर्डर, हुक्का, चीलम, अमेरिकी डॉलर, नेपाली करेंसी, स्मार्ट फोन, दर्जनों अप्रबन्धित दवाइयां बरामद की गई है. साथ ही भारतीय वाहन को भी जब्त कर लिया गया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार भारत और नेपाल के अलावा अन्य तीसरे देशों के नागरिकों के लिए यह अधिकृत मार्ग नहीं है, अन्य देशों के नागरिकों को अधिकृत इमीग्रेशन चेक पोस्ट वाले मार्ग जैसे बिहार के रक्सौल बॉर्डर और जोगबनी बॉर्डर से ही भारत से बाहर जाने की अनुमति है. इस बाबत हरलाखी थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि एसएसबी के द्वारा एक विदेशी महिला सहित तीन को गिरफ्तार किया गया है. एसएसबी के अधिकारी ने प्रतिवेदन पर मामला दर्ज कर लिया है, अभियुक्तों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही हैं.

"एसएसबी के द्वारा एक विदेशी महिला सहित तीन को गिरफ्तार किया गया है. एसएसबी के अधिकारी ने प्रतिवेदन पर मामला दर्ज कर लिया है, अभियुक्तों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही हैं."-अनोज कुमार, थानाध्यक्ष, हरलाखी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.