ETV Bharat / state

मधुबनी में सड़क हादसे में एक की मौत, घने कोहरे के कारण पिकअप और ऑटो में टक्कर

author img

By

Published : Dec 14, 2022, 4:21 PM IST

घने कोहरे के कारण मधुबनी में सड़क हादसे (accident in madhubani due to dense fog ) में एक युवक की मौत हो गई. ठंड बढ़ने के साथ कोहरा छाने लगा है. इस कारण यहां हादसों में वृद्धि हो गई है. पढ़ें पूरी खबर..

मधुबनी में सड़क हादसे में एक की मौत
मधुबनी में सड़क हादसे में एक की मौत

मधुबनीः बिहार के मधुबनी में घने कोहरे के कारण एक पिकअप और ऑटो में जबरदस्त टक्कर हो गई. इसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत (One death in road accident in Madhubani) हो गई और तीन लोग घायल हो गए. यह घटना जयनगर थाना क्षेत्र के डीबी कॉलेज के पास की है.

ये भी पढ़ेंः मधुबनी में कोहरे का असरः NH-57 पर आपस में टकराए कई वाहन

ठंड का मौसम आते ही हादसों में इजाफाः ठंड का मौसम आते ही सड़क हादसों में काफी इजाफा हो गया है. एक बार फिर घने कोहरे के कारण पिकअप और ऑटो में जबरदस्त टक्कर हो गई. इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. इस दुर्घटना में तीन लोग घायल भी हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया गया और घायलों को भी इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है.

मंगलवार को भी एनएच पर हुई थी दुर्घटनाः मंगलावार को भी एनएच-57 पर घने कोहरे के कारण कई गाड़ियां आपस में टकरा गई थी. इसमें कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.अररिया संग्राम पॉलिटेक्निक के पास सुपौल से पटना जा रहे एक एंबुलेंस भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. वहीं मोवाही टोला के समीप एक बस ने खड़ी ट्रक में ठोकर मार दी. इसमें 13 ट्रक और एक बस आपस में टकराती चली गई थी.

बिहार में घना कोहरा: मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में अब कोहरे का असर दिखने लगा है और प्रदेश के उत्तर पश्चिम उत्तर मध्य दक्षिण पश्चिम और दक्षिण मध्य भागों में सुबह के समय कई घंटों तक मध्यम दर्जे का कोहरा देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि इन क्षेत्रों के लोग यदि सड़क पर यातायात के दौरान विशेष सावधानी बरतें.

बिहार में कोहरे के कारण ठंड बढ़ी: मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में मौसम अभी शुष्क बना हुआ है और अगले 5 दिनों तक मौसम के शुष्क बने रहने की प्रबल संभावना है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि प्रदेश में अभी के समय वायु की गति शून्य के करीब है और आद्रता की उपस्थिति दोनों मिलकर कुहासा को घना बना रहे हैं. इसके कारण सुबह के समय हिमालय की तराई वाले क्षेत्रों में घना कुहासा देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग की मानें तो वर्तमान मौसमी विश्लेषण से ज्ञात होता है कि अगले 2 से 3 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. इसके बाद राज्य की न्यूनतम तापमान में महत्वपूर्ण रूप से गिरावट देखने को मिलेगी. बीते 24 घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान फारबिसगंज में 29.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान गया में 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.