ETV Bharat / state

चार-चार बच्चों के माता-पिता बनने के बाद भी नहीं भूल पाये 'बचपन का प्यार', नतीजा भुगत रहे घरवाले

author img

By

Published : Dec 1, 2022, 5:40 PM IST

मधुबनी में चार बच्चों की मां चार बच्चों के पिता के साथ घर से फरार हो गयी. बताया जाता है कि दोनों के बीच बचपन से प्यार था. इस लव स्टोरी का खुलासा तब हुआ जब दोनों के परिवार वालों के बीच आपस में जमकर मारपीट हुई. यह घटना नगर थाना क्षेत्र के राम चौक के समीप की है. पढ़िये पूरी खबर विस्तार से.

मधुबनीः
मधुबनीः

मधुबनी: मधुबनी में कथित रूप से चार बच्चों की मां, चार बच्चों के पिता के साथ फरार (Madhubani eloped with lover) हो गई. बताया जाता है कि दोनों का प्रेम प्रसंग उनकी शादी से बहुत पहले करीब 15 साल से चल रहा था. एक महीना पहले अपने बच्चों को छोड़ दोनों ने भागकर शादी कर ली. इसको लेकर दोनों के परिवार के बीच विवाद बढ़ गया. दोनों के परिवार वालों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें, दोनों परिवार के कई लोग घायल हो गए. इसके बाद इस मामले का खुलासा हुआ.

इसे भी पढ़ेंः मधुबनीः शौच के लिए गयी युवती के साथ दुष्कर्म, दो दिन बाद धान के खेत में मिली बेहोश

क्या है मामलाः मामला नगर थाना क्षेत्र के राम चौक के समीप का है. प्रेमिका के परिजनों ने बताया कि इन दोनों का शादी के पहले से ही प्रेम प्रसंग चल रहा था. महिला और युवक को पहली शादी से 4-4 बच्चे हैं. बताया जाता है कि लड़के ने घर वालों को 1 साल पहले भी अपने प्रेम प्रसंग के बारे में जानकारी दी थी. इसके बाद से परिवारवाले दबाव बना रहे थे, लेकिन मौका पाते ही दोनों फरार हो गए.

इसे भी पढ़ेंः 'दूल्हा हकलाता है..' बोलकर दुल्हन ने किया शादी से इनकार, जानिए क्या हुआ फिर..

दोनों परिवार में झड़पः नगर थाना अध्यक्ष राजा ने बताया मारपीट के संबंध में आवेदन मिला है. दोनों तरफ से मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्ष के लोग घायल हुए हैं. सदर अस्पताल में इलाज कराया गया है. मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. पुलिस की मानें तो इस मामले को लेकर दोनों परिवारों के बीच आए दिन झड़प होते रहती है. इसी को लेकर दोनों परिवारों के बीच मारपीट हुई. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.