ETV Bharat / state

मधुबनी में ऑटो से 92 कार्टन विदेशी शराब बरामद, तस्कर भागने में सफल

author img

By

Published : Dec 17, 2022, 9:26 AM IST

मधुबनी पुलिस ने विदेशी शराब बरामद (Liqour Recovered In Madhubani) की है. लखनौर थाना की पुलिस ने बेलाउंचा गांव के पास मुख्य सड़क से आती हुई ऑटो को पकड़ा. जिसमें 92 कार्टन विदेशी शराब की बोतलें मौजूद थीं. पढ़ें पूरी खबर...

मधुबनी में शराब की खेप बरामद
मधुबनी में शराब की खेप बरामद

मधुबनी: बिहार में शराबबंदी बेअसर (Liquor ban ineffective in Bihar) हो गई है. शराब तस्कर मजे से शराब की तस्करी कर रहे हैं. ताजा मामला मधुबनी का है. हालांकि समय रहते सूचना मिलने के कारण पुलिस ने शराब लदी ऑटो जब्त की है. पुलिस को लखनौर थाना क्षेत्र में शराब की खेप लाए जाने की खबर मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर बेला गांव की मुख्य सड़क पर जांच अभियान चलाया. जहां ऑटो से कुल 92 विदेशी शराब के कार्टन मिले हैं.

यह भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी: 1.5 करोड़ की शराब बरामद, हरियाणा में बने उत्तराखंड नंबर वाले ट्रक में मिला तहखाना

92 शराब की बोतलें जब्त: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है. बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि लखनौर थाना क्षेत्र के बैलाउंचा पंचायत स्थित बेला गांव के मुख्य सड़क से शराब की खेप गुजर रही है. सूचना मिलते ही पुलिस बेला गांव के बेचन यादव के घर के आसपास पहुंचकर छापेमारी करने लगे. जिसके बाद सड़क पर भारी मात्रा में समान ढोने वाली ऑटो से 92 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई है.

हालांकि ऑटो को पकड़ने से पहले ही तस्कर वहां से भाग निकले. पुलिस ने उन तस्करों को खदेड़ने की कोशिश भी की लेकिन सभी अज्ञात तस्कर वहां से भाग निकले. इधर, पुलिस ने ऑटो को जब्त कर मद्य निषेध अधिनियम के तहत अज्ञात तस्करों के विरुद्ध मामला दर्ज कर दिया है.

इसे भी पढ़ेंः छपरा शराब कांड: मरने वालों की संख्या 40 के पार, डीएम ने की 26 मौतों की पुष्टि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.