ETV Bharat / state

भारत नेपाल सीमा समन्वय समिति की बैठक, मानव और शराब तस्करी के मुद्दे पर की गयी चर्चा

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 2, 2023, 9:35 PM IST

सड़क हादसे
सड़क हादसे

भारत नेपाल जिला स्तरीय सीमा समन्वय समिति की बैठक जनकपुरधाम में आयोजित की गयी. दोनों देशों के राष्ट्रगान के साथ बैठक की शुरुआत हुई. मानव तस्करी, शराब की तस्करी, मादक पदार्थो की तस्करी, नो मेंस क्षेत्र में अतिक्रमण, सूचनाओं का आदान-प्रदान, जाली नोटों पर अंकुश, अपराधियों की धड़पकड़ सहित कई बातों पर विचार किया गया.

भारत नेपाल सीमा समन्वय समिति की बैठक
भारत नेपाल सीमा समन्वय समिति की बैठक

मधुबनी: भारत-नेपाल जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक नेपाल के जनकपुर धाम में आयोजित की गयी. जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सहित जिले के वरीय अधिकारियों का दल भारत नेपाल जिला स्तरीय सीमा समन्वय समिति की बैठक में शामिल हुआ. बैठक में विभिन्न मुद्दों पर द्विपक्षीय चर्चा हुई. जिनमें मानव तस्करी, शराब की भारतीय सीमा में प्रवेश पर नियंत्रण, बॉर्डर पर अतिक्रमण, जाली नोटों पर अंकुश, अपराधियों की धड़पकड़, सूचनाओं का आदान-प्रदान सहित कई अन्य महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं.

दोनों देशों के बीच बेटी-रोटी का संबंधः जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने कहा कि भारत और नेपाल के संबंध सदियों से अत्यंत प्रगाढ़ रहे हैं. दोनों देशों के बीच बेटी-रोटी का सम्बंध है. दोनों ही देशों के नागरिकों के बीच आपसी प्रेम एवं सौहार्द्र बनी रहे. इसको लेकर भी निरन्तर प्रयासरत हैं. उन्होंने कहा कि हमेशा से ही दोनों पक्ष विभिन्न मुद्दों पर आपसी बातचीत से सभी बातों का हल निकालते आये हैं. पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने अपराधियों की धर-पकड़, सूचनाओं का आदान-प्रदान, अवैध शराब एवं शराबियों पर कड़ी नजर, नेपाली नंबर के वाहनों के भारतीय सीमा में प्रवेश, नेपाली सिम का दुरुपयोग आदि विषयों पर अपनी बातें रखी.

भारतीय दल में ये रहे उपस्थितः बैठक में भारतीय दल की ओर से जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, डीडीसी विशाल राज, सहायक समाहर्ता पार्थ गुप्ता, अपर समाहर्ता आपदा संतोष कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर, विप्लव कुमार, बेनीपट्टी की अनुमंडल पदाधिकारी मनीषा, फुलपरास के अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार, जयनगर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बीरेंद्र कुमार, फुलपरास के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुधीर कुमार, बेनीपट्टी की अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नेहा कुमारी, एसएसबी 48वीं वाहिनी के कमांडेंट जीएस भंडारी, एसएसबी 18वीं वाहिनी के कमांडेंट दामोदर प्रसाद मीणा शामिल रहे.


नेपाल टीम के अधिकारीः नेपाल के दल का नेतृत्व सीडीओ धनुषा चक्रपाणी पांडेय ने किया. उनके साथ सीडीओ महोत्तरी शिवराम गेलाल, सीडीओ सप्तरी किरण थापा, सीडीओ सिरहा राजेन्द्र देव पांडेय, असिस्टेंट सीडीओ महोत्तरी उपेंद्र नुपाने, असिस्टेंट सीडीओ सिरहा नरेश कुमार यादव, सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस धनुषा मित्र बंधु शर्मा, सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस महोत्तरी प्रकाश मल, सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस सप्तरी गाजू सिद्धि बज्रचारया, सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस सिरहा टीकू नंद एरुआ लिंबू साथ ही आर्म्ड पुलिस फोर्स नेपाल, नेशनल इन्वेस्टिगेशन टीम नेपाल एवं बड़ी संख्या में कस्टम ऑफिसर मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ेंः Know BJP Campaign: BJP को जानने आया नेपाली सांसदों का दल, सीमा विवाद पर बोले- भारत से अलग नहीं नेपाल

इसे भी पढ़ेंः Indo Nepal Rail Project: नेपाल के लिए पहली मालवाहक ट्रेन रवाना, भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों में उत्साह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.