ETV Bharat / state

मधुबनी: पटाखे से जली धोती तो बुजुर्ग ने जताया विरोध, नाराज दबंगों ने पीट-पीटकर मार डाला

author img

By

Published : May 23, 2022, 1:56 PM IST

मधुबनी के कलुआही थाना क्षेत्र के हरिपुर बक्सी टोला (Old Man Lynched In Bihar) में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. बताया जाता है कि पटाखा से धोती जलने के बाद विवाद बढ़ा था. पढ़ें पूरी खबर

old man
old man

मधुबनी: बिहार के मधुबनी में 70 वर्षीय वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या (Old Man Lynched in Madhubani) कर दी गई. मामला कलुआही थाना क्षेत्र के हरिपुर बक्सी टोले का है. वृद्ध व्यक्ति अपने घर के पास बैठकर बांस काट रहा था. उसी समय गांव के दो युवकों ने उनके पीछे से पटाखा जला दिया, जिससे उसकी धोती जल गई. धोती जलने की खबर उसने अफने परिवार के लोगों को दी. जिसके बाद परिजनों ने पटाखे जलाने वालों से पूछताछ की तो उनलोगों ने मारपीट शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें: ISI के लिए जासूसी में पकड़े गए मो. शमशाद के पिता बोले- 'गलती की है तो सजा मिले'

वृद्ध व्यक्ति को पीटा: मामले की जानकारी मिलने पर घरवालों ने दोनों लड़कों से इस संबंध में पूछा तो दोनों लड़कों ने विश्वनाथ साफी सहित उसके पूरे परिवार वालों के साथ मारपीट की. इसके बाद विश्वनाथ साफी को परिजनों ने इलाज के लिए पीएचसी कलुआही लाया. इलाज के बाद कलुआही थाना पर घटना के संबंध में एक लिखित आवेदन दिया और अपने घर वापस आ गये. थाने से जब घर वापस आये तो फिर उनलोगों ने छह लोगों के साथ घर में आकर फिर से मारपीट शुरू कर दी. दबंगों ने वृद्ध को पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

डॉक्टरों ने किया रेफर: घायल होने के बाद वृद्ध व्यक्ति को फिर से अस्पताल में ले जाया गया. वृद्ध व्यक्ति के प्राथमिक उपचार करने के बाद पीएचसी कलुआही के डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया. सदर अस्पताल मधुबनी ले जाने के क्रम में रास्ते में ही वृद्ध ने दम तोड़ दिया. इसके बाद परिजनों ने शव को वापस पीएचसी कलुआही लाया. उसके बाद डॉक्टर ने कलुआही थाना के पुलिस को बताया. उसके बाद पुलिस वहां पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया.

एसडीपीओ ने दिया गिरफ्तारी के आदेश : घटना की सूचना मिलने के बाद प्रभारी सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी मामले की जांच करने पहुंचे. उन्होंने बताया कि मृतक की बहू बॉबी देवी के बयान पर विकास ठाकुर सहित छह लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. एसडीपीओ ने मामले में थानाध्यक्ष को नामजद अभियुक्त को शीघ्र गिरफ्तार करने का आदेश दिया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.