ETV Bharat / state

Chhath Puja 2022: मधुबनी के छठ घाटों पर गंदगी का अंबार, भगवान भास्कर को कैसे अर्घ्य देंगे व्रती?

author img

By

Published : Oct 29, 2022, 7:18 AM IST

लोक आस्था के महापर्व की शुरुआत नहाय-खाय के साथ शुक्रवार को हो चुकी है. इसके बावजूद मधुबनी के झंझारपुर में छठ घाटों की साफ-सफाई (No cleaning of Chhath Ghats in Jhanjharpur) का काम नहीं हुआ है. नेम-निष्ठा के इस पर्व में छठ घाटों पर अभी भी गंदी का अंबार लगा हुआ. इससे व्रतियों की चिंता बढ़ गई है कि आखिर गंदगी के बीच पवित्रता का यह पर्व कैसे होगा. लोगों में इस कारण काफी आक्रोश है. पढ़ें पूरी खबर..

मधुबनी में छठ घाटों पर गंदगी का अंबार
मधुबनी में छठ घाटों पर गंदगी का अंबार

मधुबनीः बिहार के मधुबनी में छठ पूजा को लेकर हर ओर तैयारी की जा रही है, लेकिन नगर परिषद झंझारपुर के कई घाटों पर अब भी गंदगी का अंबार (Dirt piled up on Chhath Ghats in Madhubani) लगा हुआ है. लोक आस्था के महापर्व की शुरुआत नहाय-खाय के साथ शुक्रवार को होने बाद भी झंझारपुर में छठ घाटों की साफ-सफाई का काम नहीं हुआ है. नेम-निष्ठा के इस पर्व में छठ घाटों पर अभी भी गंदी का अंबार लगा हुआ. इससे व्रतियों की चिंता बढ़ गई है कि आखिर गंदगी के बीच पवित्रता का यह पर्व कैसे होगा.

ये भी पढ़ेंः छठ पूजा 2022ः आज से होगी 36 घंटे के निर्जला व्रत की शुरुआत, छठ के दूसरे दिन जानें खरना की पूरी विधि

खरना आज पर घाटों की सफाई नहींः नेम-निष्ठा के चार दिवसीय महापर्व का आज दूसरा दिन है. आज खरना संपन्न होने के बाद कल संध्या में व्रती घाटों पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगी. ऐसे में छठ घाटों पर साफ-सफाई और पवित्रता का खास ख्याल रखा जाता है, लेकिन झंझारपुर में छठ घाटों की अभी तक सफाई नहीं हुई है. इससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई है, कि आखिर गंदे घाट पर कैसे पूजा की जाएगी. लोग वैकल्पिक व्यवस्था की जुगत में लग गए हैं.

झंझारपुर में कई छठ घाटों पर गंदगी का अंबारः नगर परिषद झंझारपुर के कई घाटों पर अभी भी गंदगी का अंबार लगा हुआ है. महज एक दिन शेष रहने के बावजूद भी घाटों की सफाई नहीं हो पाई है. वहीं कहा जा रहा है कि नगर परिषद क्षेत्र में सफाई के नाम पर लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं. इससे लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला है. नगर परिषद झंझारपुर के वार्ड 9 ब्रह्मस्थान तालाब के घाटों पर गंदगी का ढेर लगा हुआ है. ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत कार्यपालक पदाधिकारी से की है.

स्थानीय लोगों में आक्रोशः छठ घाटों की सफाई नहीं होनें से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. स्थानीय निवासी रोशन कुमार, सविता देवी राजा कुमार आदि ने बताया नगर परिषद में सफाई के नाम पर लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं. आज खरना व्रत है, लेकिन अभी तक घाटों की सफाई नहीं हो पाई है. इस गंदगी में कैसे हम लोग छठ पर्व मनाएंगे. वहीं कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया नगर परिषद क्षेत्र के घाट की सफाई की जा रही है. साथ ही घाटों पर ब्लीचिंग पाउडर और चूना की व्यवस्था की जाएगी. उन लोगों को घाट बनाने में काफी कठिनाई का सामना ना करना पड़ा है. अब देखना है कि नगर परिषद क्षेत्र में घाटों की सफाई कल तक किस प्रकार से संपन्न हो पाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.