मधुबनी में कोसी नदी के जलस्तर में कमी होने के साथ कटाव तेज, दर्जनों घर नदी में हुए विलीन

author img

By

Published : Sep 14, 2022, 7:18 PM IST

मधुबनीं में कोसी नदी

मधुबनी में कोसी नदी के जलस्तर में कमी होने के साथ ही कटाव तेज हो गया है, अबतक दर्जनों घर और स्कुल नदी में विलीन हो गए है. आगे पढ़ें पूरी खबर..

मधुबनी: बिहार के मधुबनी में कोसी नदी (Kosi River In Madhubani) ने एक बार फिर से कोहराम मचाना शुरू कर दिया है. बाढ़ के बाद धीरे-धीरे कोसी नदी के जलस्तर में कमी होने से ग्रामीणों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. कोसी नदी के जलस्तर में कमी होने के साथ ही कटाव तेज हो गया है. जिससे दर्जनों घरों के साथ स्कूल भवन भी जलमग्न हो गया है.

ये भी पढ़े: घटने लगा कोसी में जलस्तर लेकिन कटाव से बढ़ने लगी मुसीबत, कई घर पानी में समाए, पलायन को मजबूर हुए लोग

जलस्तर कम होते ही बढ़ रही है परेशानी: मधुबनी जिले के मधेपुर प्रखंड के बकुवा पंचायत तथा गढ़ गांव पंचायत के आसपास के गांव में बसे लोगों को हर साल बाढ़ की समस्या से जूझना पड़ता है. साथ ही साथ जलस्तर में कमी के कारण कटाव तेज हो जाता है. जिससे गढ़ गांव पंचायत के भवानीपुर में दर्जनों तथा बकुवा पंचायत में लगभग 25 परिवारों का आशियाना कोसी नदी में विलीन हो गया है.

अंधेरे में छात्रों का भविष्य: स्कूल डूब जाने के कारण इस स्कुल में पढ़ने वाले लगभग 225 छात्रों तथा चार शिक्षकों का भविष्य अंधेरे में डूब गया है. ग्रामीण बच्चों के भविष्य को लेकर परेशान हैं. मधेपुर प्रखंड के कई ऐसे पंचायत है जहां 80 से 90 घर कोसी में समा चुके हैं. इलाके के लोग दाने-दाने को मोहताज हैं.

गौरतलब है कि मधुबनी जिले के भेजा थाना क्षेत्र के बकुवा पंचायत के राधिकापुर में 25 परिवार का आशियाना कोसी नदी में समा गया है. बाढ़ में फंसे लोगों का कहना है कि अभी तक उनके पास प्रशासन की तरफ से मदद नहीं पहुंची है. ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन समय रहते उनकी मदद करें.

"पिछले तीन वर्षों से नदी का कटाव जारी है लेकिन पदाधिकारी के तरफ से कुछ नहीं किया गया. राधिकापुर स्कुल कटने से बच्चों का भविष्य अंधेरे में हैं, गलती पदाधिकारी की है.":- गुरुशरण साह, राधिकापुर उप मुखिया पति

ये भी पढ़े: बिहार की कई नदियां उफान पर, कोसी-बागमती और कमला बलान कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.