ETV Bharat / state

मधुबनी में पियक्कड़ों के खिलाफ कार्रवाई, पुलिस ने पांच शराबी को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 28, 2022, 11:04 PM IST

Madhubani News बिहार में शराबबंदी के बाद भी लोग शराब पीने से नहीं मान रहे हैं. बिहार के मधुबनी में पुलिस ने शराब पीने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने छापेमारी करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

मधुबनी में शराब के खिलाफ कार्रवाई
मधुबनी में शराब के खिलाफ कार्रवाई

मधुबनीः बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद भी लोग शराब पीने से नहीं मान रहे हैं. मधुबनी में 5 शराबी गिरफ्तार (Five drunkards arrested) किए गए हैं. सभी शराब पीकर हंगामा कर रहे थे. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब पीकर हंगामा कर रहे पांच युवक को गिरफ्तार किया है. जिसमें लखनौर थाना पुलिस ने चार और आरएस ओपी की पुलिस ने एक शराबी को गिरफ्तार किया है. सभी की जांच कराकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः किशनगंज में मेडिकल लिखा वाहन से तस्करी, 979 लीटर शराब के साथ छह गिरफ्तार

शराब पीकर हंगामाः बता दें कि लखनौर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर लखनौर गांव से शराब पीकर हंगामा करते हुए लखनौर गांव निवासी चुन्नीलाल मुखिया और अब्दुल माहवार, ऑक्सी गांव से छेदी चौपाल और रामदेव सदाय को शराब पीकर हंगामा करते हुए गिरफ्तार किया है. आरएस ओपी की पुलिस ने आरएस बाजार से पथराही गांव निवासी बालेश्वर मोची को शराब पीकर हंगामा करते हुए गिरफ्तार किया है.

सभी पर केस दर्जः झंझारपुर इंस्पेक्टर महफूज आलम के अनुसार शराब पीकर हंगामा करते हुए लखनौर थाना पुलिस ने चार व्यक्ति को और आरएस ओपी पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस की इस कार्रवाई से इस छापेमारी से लोगों में दहशत बनी हुई है. पुलिस पांच शराबी की शराब पीने की पुष्टि होने के बाद ने मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए सभी शराबी को अग्रेतर कार्रवाई कर रही है.

"पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जार शराबी शराब पीकर हंगामा कर रहा. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम को भेजकर चार शराबी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं एक और शराबी को भी पकड़ा गया है. सभी पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है."- महफूज आलम, इंस्पेक्टर, झंझारपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.