ETV Bharat / state

बिहार: अलग-अलग जिलों में डूबने से 9 लोगों की मौत

author img

By

Published : Jul 10, 2021, 10:23 AM IST

Updated : Jul 10, 2021, 5:28 PM IST

डूबने से मौत
डूबने से मौत

बाढ़ से बिहार (Flood in Bihar) के कई जिलों में तबाही मची है. लाखों लोग इस प्राकृतिक आपदा को झेल रहे हैं. इस बीच डूबने से मौत की खबरें भी लगातार आ रही हैं. अलग-अलग जिलों में 9 लोगों की डूबने से मौत हो गयी है.

पटना: राज्य भर में बाढ़ (Flood in Bihar) ने तांडव मचा रखा है. कई लोग बेघर हो गए हैं तो कई जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं. इसी कड़ी में अलग-अलग जिलों में पानी में डूबने से 9 लोगों की मौत हो गयी.

बेतिया (Bettiah) के मझौलिया प्रखंड में एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बाढ़ के पानी में बह गया. जिसमें ट्रैक्टर पर सवार दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान भानाचक दरबारी भगत टोला के दुर्योधन राम (25 वर्ष) और विकनेश कुमार (35) वर्ष के रुप में हुई है. भानाचक गांव से जौटिया जाने वाली सड़क में झगड़वा पुल के पास यह घटना घटी.

ये भी पढ़ें: उत्तर बिहार के अधिकांश नदियां उफान पर, कई इलाकों में बाढ़

मधुबनी के बिस्फी थाना क्षेत्र के नूरचक गांव में भी बाढ़ के पानी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गयी है. मृतकों की शिनाख्त मो. साबिर के 18 वर्षीय पुत्र मो. अरमान और मो. मुस्ताख के 20 वर्षीय पुत्र मो. मेराज के रूप में हुई है.

बांका जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की की डूबने से मौत हो गई है. मृत लड़की की पहचान होरिल मंडल के 10 वर्षीय पुत्री करिश्मा कुमारी के रूप में हुई है. करिश्मा सिलौटा गांव की रहने वाली थी. बदुआ नदी पार करने के क्रम में गहरे पानी में चले जाने की वजह से उसकी मौत हो गयी.

मुजफ्फरपुर के सकरा में एक वृद्ध महिला की डूबने से मौत हो गयी. महमदपुर बदल पंचायत अंतर्गत बुढी गंडक में शौच के लिए गई महिला की मौत हो गयी. मृत महिला की पहचान जरुरी मल्लिक की पत्नी कुशमी देवी (73 वर्षिय ) के रूप मे की गयी है. बताया जा रहा है कि कुशमी देवी शौच के लिए गयी थी, जहां पैर फिसलने के कारण वह नदी में गिर गयी.

ये भी पढ़ें: Flood In Samastipur : बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर खतरे से ऊपर, बाढ़ के पानी में डूबे सैकड़ों घर

भागलपुर जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र में एक किशोर की डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान कुंदन मंडल के 8 वर्षीय पुत्र साहिल कुमार के रूप में हुई है. खरैहिया पंचायत के रहने वाले कुंदन मंडल अपने घर के पीछे सिंधिया गांग के पास खेत में काम कर रहा था. तभी भैंस चराने के लिए साहिल कुमार जा रहा था. जिसमें साहिल कुमार का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. जिससे उसकी मौत हो गई.

बेगूसराय के मेहदा शाहपुर गांव में नदी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पैर फिसलने से हादसा हुआ. बच्चे की पहचान शाहपुर गाँव के मोहम्मद नूर के 8 वर्षीय पुत्र नूर समर के रूप में हुई है. बताया जा रहा बच्चा अपने घर से कुछ ही दूरी पर बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गया था. पांव फिसलने के कारण वह गहरे पानी में चल गया जिससे उसकी मौत हो गयी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

विक्रम में भी एक शख्स की मौत हो गयी है. जानकारी के अनुसार नदीं में पांव फिसने की वजह से उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

Last Updated :Jul 10, 2021, 5:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.