मधेपुरा जेल प्रशासन ने कैदियों से मुलाकात पर लगाई रोक, चिपकाया नोटिस

author img

By

Published : Mar 16, 2020, 4:14 PM IST

Updated : Mar 16, 2020, 4:36 PM IST

Madhepura

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए मधेपुरा जेल प्रशासन ने कैदियों की स्वास्थ्य सुविधाओं के मद्देनजर बंदी से मुलाकात पर अगले 1एक हफ्ते के लिए प्रतिबंध लगा दिया है.

मधेपुरा: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए मधेपुरा जेल प्रशासन ने अगले एक हफ्ते तक के लिए जेल में कैदियों से मुलाकात पर रोक लगा दी है. जेल प्रशासन ने मंडल कारा के मुख्य गेट पर एक नोटिस चिपकाया है, जिसमें इस बात की जानकारी दी गई है.

madhepura
मुख्य गेट पर चिपकाया नोटिस

मायूस होकर वापस लौट रहे परिजन
वहीं, इस आदेश की वजह से जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कैदी से मुलाकात के लिए आने वाले लोग मायूस होकर वापस लौट रहे हैं. हसनपुरा से आए मुलाकाती ने बताया कि मेरे परिवार का एक सदस्य दो दिन पहले ही मंडल कारा पहुंचा है. उसे कुछ कपड़े देने थें, लेकिन अब हमें मिलने नहीं दिया जा रहा है. यही वजह है कि हम निराश होकर वापस लौट रहे हैं.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

बढ़ाई जा सकती है अवधि
इस बारे में जेल अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि विभाग की तरफ से जारी दिशा-निर्देश के अनुसार कैदियों से मुलाकात पर तत्काल प्रभाव से अगले एक हफ्ते के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है. एक बार फिर से इसकी समीक्षा की जाएगी और जरूरत पड़ने पर इस अवधि को बढ़ाया भी जा सकता है. साथ ही साफ-सफाई को लेकर आवश्यक सभी वस्तुएं बंदियों को उपलब्ध करा दी गई हैं. वहीं, उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर लगातार जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है.

Last Updated :Mar 16, 2020, 4:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.