ETV Bharat / state

Madhepura Crime : जमीन विवाद निपटाने पहुंचे थे 6 बदमाश..पुलिस ने हथियार और गोलियों के साथ धर दबोचा

author img

By

Published : Jul 5, 2023, 3:25 PM IST

मधेपुरा में हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तार हुए हैं. इनके पास से हथियारों का जखीरा मिला है. रतवारा ओपी इलाके के एक घर में अंतर जिला गिरोह के छह बदमाश हथियार से लैस होकर ठहरे हुए थे. सभी किसी जमीन विवाद के मामले को निपटने पहुंचे थे, लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इन सब को धर दबोचा. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

मधेपुरा : बिहार के मधेपुरा में हथियार के साथ कई अपराधी गिरफ्तार किये गए हैं. सभी अपराधी एक भूमि विवाद में किसी घटना को अंजाम देने की नीयत से एक घर में रुके थे. बताया जा रहा है कि बकायदा अपराधियों को हथियार के साथ भूमि विवाद निपटाने के लिए बुलाया गया था. यह मामला जिला के उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत आलमनगर थाना क्षेत्र के रतवड़ा ओपी इलाके का है. पुलिस ने अपराधियों के पास से राइफल, मास्केट, कट्टा और कई राउंड गोली बरामद की है.

ये भी पढ़ें : मधेपुरा: हथियार के साथ पुलिस ने 2 अपराधियों को किया गिरफ्तार, एक फरार

जमीन विवाद निपटाने पहुंचे थे बदमाश : दरअसल, अंतर जिला गिरोह के 6 अपराधी रतवारा ओपी स्थित सुधीर शर्मा के घर पर हथियार के साथ रुके हुए थे. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वहां छापेमारी की. इस दौरान वहां से खगड़िया, नवगछिया और मधेपुरा के 6 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार किये गए. अपराधियों के पास से पुलिस ने दो मास्केट, एक राइफल, एक कट्टा और 5 जिंदा कारतूस बरामद किया. पुलिस के मुताबिक रतवरा के रहने वाले सुधीर शर्मा का गांव में किसी व्यक्ति के साथ भूमि विवाद चल रहा था. इसी मामले में सुधीर शर्मा ने अपने घर पर अंतर जिला गिरोह के अपराधियों को जमा किया था .

सभी अपराधी अंतर जिला गिरोह के सदस्य : जमीन विवाद निपटाने में इन अपराधियों का सहयोग लेने की बात थी. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली और छापेमारी कर सभी 6 अपराधियों को धर दबोचा. इस बाबत उदाकिशुनगंज एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी अंतर जिला गिरोह के सक्रिय कुख्यात बदमाश हैं. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस को बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है. गिरफ्तार अपराधियों में दो खगड़िया और दूसरा नवगछिया तथा दो मधेपुरा जिला का रहने वाला है. इनका आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है. बहरहाल इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.

"गिरफ्तार सभी अपराधी अंतर जिला गिरोह के सक्रिय कुख्यात बदमाश हैं. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस को बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है. गिरफ्तार अपराधियों में दो खगड़िया और दूसरा नवगछिया तथा दो मधेपुरा जिला का रहने वाला है. इनका आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है" - सतीश कुमार, एसडीपीओ, उदाकिशुनगंज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.