Agnipath Scheme Protest: लखीसराय में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, बंद रहा शांतिपूर्ण

author img

By

Published : Jun 20, 2022, 6:48 PM IST

Agnipath

लखीसराय में भारत बंद (Bharat Bandh Today) शांतिपूर्ण रहा. बंद के दौरान सुबह से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मुस्तैद दिखे. चौक-चौराहों, स्टेशनों पर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. पढ़ें पूरी खबर...

लखीसरायः केंद्र सरकार की अग्निपथ सैन्य भर्ती योजना (Agneepath Scheme Protest) का बिहार में भारी विरोध हो रहा है. इस बीच, अग्निपथ योजना के विरोध में हो रहे प्रदर्शन और कुछ संगठनों की ओर से 20 जून को भारत बंद (Bharat Bandh) का आह्वान किया गया है, जिसको लेकर बिहार में अलर्ट है. एहतियातन राजधानी के स्कूल एवं शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं. राज्‍य के 20 जिलों में इंटरनेट सेवाओं को बंद रखा गया है. भारत बंद को लेकर लखीसराय जिले में पुलिस-प्रशासन के अलावा रेलवे के अधिकारी और सुरक्षाबल सुबह से मुस्तैद दिखे.

पढ़ें- बोले BJP विधायक : 'अग्निपथ' का विरोध करने वाले जेहादी

"अग्निपथ सैन्य भर्ती योजना के विरोध के दौरान तोड़फोड़ करने वालों और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों की पहचान की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज, मीडिया कवरेज और अन्य माध्यमों से इसमें शामिल असमाजिक तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. चिह्नित दोषियों की गिरफ्तारी की तैयारी की जा रही है." -सैयद इमरान मसूद, एएसपी

अग्निपथ सैन्य भर्ती योजना को लेकर आयोजित भारत बंद के दौरान लखीसराय में सुरक्षा के कड़ा इंतजाम दिखा. जिला पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, एसपी पंकज कुमार, एएसपी सैयद इमरान मसूद, अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, अंचल अधिकारी संजय कुमार, बीडीओ नीरज कुमार और रेल डीएसपी परवेज आलम सहित अन्य पदाधिकारियों ने अलग-अलग जगहों का जायजा लिया. डीएम और एसपी ने बताया कि बंद के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस-प्रशासन तैयार है. देर शाम तक कहीं से कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई है.

'अंग्निपथ स्कीम' से क्यों नाराज है छात्र : दरअसल, 2020 से आर्मी अभ्यर्थियों की कई परीक्षाएं हुई थी. किसी का मेडिकल बाकी था तो किसी का रिटेन. ऐसे सभी अभ्यर्थियों की योग्यता एक झटके में रद्द कर दी गई. पहले ये नौकरी स्थाई हुआ करती थी. मतलब सरकारी नौकरी का ख्वाब इससे नौजवान पूरा करते थे. नई स्कीम की तहत बताया गया कि अब चार साल की नौकरी होगी. इसमें सिर्फ 25 प्रतिशत अग्निवीरों को स्थाई किया जाएगा. 75 प्रतिशत चार साल बाद रिटायर हो जाएंगे. उनको पेंशन समेत बाकी सुविधाएं नहीं मिलेंगी. बिहार जैसे राज्य में जहां ज्यादातर युवाओं का एक ही लक्ष्य कह लीजिए या सपना सरकारी नौकरी होता है, ऐसे में सपना टूटता देख छात्र सड़कों पर उतर गए.

क्या है 'अग्निपथ' योजना : आइये जानते है कि आखिर क्या है अग्निपथ योजना (what is agneepath scheme) केंद्र की अग्निपथ योजना के तहत इस साल 46 हजार युवाओं को सहस्त्र बलों में शामिल किया जाना है. योजना के मुताबिक युवाओं की भर्ती चार साल के लिए होगी और उन्हें ‘अग्निवीर’ कहा जाएगा. अग्निवीरों की उम्र 17 से 23 वर्ष के बीच होगी और 30-40 हजार प्रतिमाह वेतन मिलेगा. योजना के मुताबिक भर्ती हुए 25 फीसदी युवाओं को सेना में आगे मौका मिलेगा और बाकी 75 फीसदी को नौकरी छोड़नी पड़ेगी.

पढ़ें-Agnipath Protest : उपद्रवियों को इन तस्वीरों में पहचानिए, इनाम देगी बिहार पुलिस

पढ़ें- CRPF जवान का गाना : 'तू ट्रेन लहकाइबो ए बबुआ..तू का मलेटरी में जइबअ ए बबुआ..'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.