ETV Bharat / state

Lakhisarai Crime: 10 हजार के कुख्यात इनामी को पकड़ने में लग गए दस साल, हत्या समेत दर्ज हैं कई कांड

author img

By

Published : May 7, 2023, 5:18 PM IST

लखीसराय चानन के रेवटा गांव में दस वर्ष पूर्व राजेश मंडल की हत्या कर दी गई थी. रविवार को पुलिस ने उसे चुरामन बीघा से गिरफ्तार किया है. वह फरार चल रहा था. उसपर दस हजार का इनाम पिछले चार वर्ष पूर्व में पुलिस उप महानिरीक्षक ने घोषणा किया गया था. पढ़ें पूरी खबर..

लखीसराय में दस हजार इनामी अपराधी गिरफ्तार
लखीसराय में दस हजार इनामी अपराधी गिरफ्तार

लखीसराय: बिहार के लखीसराय से बड़ी खबर आ रही है. दस हजार का इनामी कुख्यात अपराधी शंकर यादव को पुलिस ने चुरामन बीघा से गिरफ्तारी किया (Notorious criminal arrested in Lakhisarai) है. चार वर्ष पूर्व पुलिस उप महानिरीक्षक ने दस हजार रुपये का इनाम रखा था. लखीसराय जिले के चानन प्रखंड के रेवटा गांव में पिछले दस वर्ष पूर्व 12 जनवरी को राजेश मंडल पिता स्व. चन्द्रदेव मंडल की हत्या करने का प्रयास से शंकर यादव उर्फ धोबिया पिता जगु यादव ग्राम चुरामनविगहा में किया गया था. लेकिन इलाज के दौरान राजेश मंडल की मौत हो गई थी

ये भी पढ़ें Lakhisarai Crime News : देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस के साथ हत्या का आरोपी गिरफ्तार


चुरामन बीघा से गिरफ्तार: लखीसराय पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि राजेश मंडल की हत्या इलाज के दरम्यान हुई थी. जिसके बाद लगातार पुलिस शंकर यादव की गिरफ्तारी को लेकर अनुसंधान कर रही थी. इस पर दस हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. शंकर यादव की गिरफ्तारी काफी दबाब के बाद अनुसंधान क्रम में चुरामन बीघा से गिरफ्तारी हुई है. इस पर लखीसराय चानन में लधु खनिज समुदान और अवैध खनन सहित अन्य कांड दर्ज है.

कुर्की जब्ती आदेश: हत्या के आरोप में परिजनों ने चानन थाने में मामला दर्ज किया गया था. अनंसुधान के क्रम में इसकी गिरफ्तारी को लेकर चानन पुलिस के द्धारा काफी प्रयास किया गया था. तब से आज तक फरार चल रहा था. इसके विरुद्ध कुर्की जब्ती आदेश भी निकाली गई. काफी दिन बीत जाने के बाद पुलिस उप महानिर्देशक के आदेश के बाद शंकर यादव उर्फ घोबिया के विरुद्ध दस हजार का इनाम रखा गया था.

"राजेश मंडल की हत्या इलाज के दरम्यान हुई थी. जिसके बाद लगातार पुलिस शंकर यादव की गिरफ्तारी को लेकर अनुसंधान कर रही थी. इस पर दस हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. शंकर यादव की गिरफ्तारी काफी दबाब के बाद अनुसंधान क्रम में चुरामन बीघा से गिरफ्तारी हुई है." -पंकज कुमार, पुलिस अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.