ETV Bharat / state

लखीसराय: पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

author img

By

Published : Jan 6, 2021, 10:34 PM IST

लखीसराय के सूर्यगढ़ा प्रखंड के एसएमएस कार्यालय में पर्यावरण बचाओ अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. सक्सेस मिशन सोसाइटी ने पर्यावरण बचाओ अभियान को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ बुधवार को किया.

training in lakhisarai
training in lakhisarai

लखीसराय: सक्सेस मिशन सोसाइटी ने पर्यावरण बचाओ अभियान को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया. इसके जरिये लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है और लोगों को पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने की अपील भी की जा रही है.

दो दिवसीय यह प्रशिक्षण सिर्फ किसानों तक ही सीमित नहीं रहा. बल्कि सभी से पर्यावरण को बचाने का अनुरोध किया गया. कार्यक्रम समापन के मौके पर कई प्रखंड एवं पंचायत स्तर के सम्यक को सदस्यता प्रमाण पत्र भी दिया गया.

ये भी पढ़ें- विधान परिषद की 2 सीटों पर उपचुनाव 28 जनवरी को, उम्मीदवार बन सकते हैं दो मंत्री

दो दिवसीय प्रशिक्षण
इस कार्यक्रम में बताया गया कि पर्यावरण उतना ही जरूरी है जितना कि मनुष्य के लिए खाना. प्रशिक्षक ने बताया कि पर्यावरण के अशुद्ध होने के कारण लोगों और जीव जंतुओं को कई प्रकार की महामारी का दंश झेलना पड़ता है. इसलिए हमें पर्यावरण को शुद्ध रखने की दिशा में लगातार प्रयास करना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.