ETV Bharat / state

लखीसराय में 46 सूत्री मांग के लिए दिव्यांग आंदोलित, कहा- सरकार जल्द मुहैया कराए सुविधाएं

author img

By

Published : Dec 4, 2022, 9:27 AM IST

लखीसराय में पीडब्लूडी संघ ने आंदोलन किया है. उनका कहना है कि सरकार लगातार दिव्यांगों के साथ नाइंसाफी करती नजर आ रही है. इसलिए हमलोगों के साथ नाइंसाफी के साथ ही गुमराह नहीं करें तो ज्यादा बेहतर होगा. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार पी डब्लू डी संघ
बिहार पी डब्लू डी संघ

लखीसराय: बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन विद डिसएबिलिटी ने लखीसराय में दिव्यांग अधिकार सम्मेलन (Movement of Disabled People in Lakhisarai) सह सत्याग्रह किया है. इस आंदोलन में सरकार से कुल 46 सूत्रों की मांग के लिए जिला मुख्यालय में दिव्यांग अधिकार सम्मेलन सह सत्याग्रह दिया है. इस पूरे सत्याग्रह में कुमारी रंजु देवी, कमल कुमार कमल और कैलाश सिंह समेत कई और लोग मौजूद थे.

ये भी पढ़े : बिहार की महादलित मुखिया, जिसे ना तो आवास योजना का लाभ मिला ना ही बना राशन कार्ड

लखीसराय में दिव्यांगों ने किया आंदोलन: जिले के सैकड़ों से अधिक दिव्यांगो ने जिलाधिकारी कार्यालय में आंदोलन किया गया. जिसमें डीएम को ज्ञापन सौंपकर सरकार से गुहार लगाई है कि दिव्यांगों को मिलने वाली सारी सरकारी सुविधाएं दी जाए. जिसमें हर एक दिव्यांगों को तीन हजार रुपये मासिक भत्ता दिया जाए. इस संबंध में लखीसराय दिव्यांग संघ के सचिव अरूण कुमार पासवान ने बताया कि आज दिव्यांग जनों को बिहार सरकार सुविधा देने के नाम पर गुमराह कर रही है. उन्होंने बताया कि आज दिव्यांगों को जो सुविधाएं मिलनी चाहिए वह नहीं मिल रहा है. इस ओर भी सरकार को ध्यान देना चाहिए.

सरकार इन सुविधाओं को कराये मुहैया: इस आंदोलन में दिव्यांगों ने बिहार सरकार से मांग किया है कि आज पूरे बिहार के जिलो में अधिकार सम्मेलन सह सत्याग्रह का आयोजन किया गया है. जिमसें अन्य राज्यों की तरह पेंशन, विवाह प्रोत्साहन योजना, योजनाओं में 5 प्रतिशत लाभ, सर्टिफिकेट पत्र, मनरेगा के तहत कार्ड निर्गत करना, बैट्री चलित मोटराइज्ड तीनपहिया वाहन समेत कई योजनाओं को लागू करने की मांग की गई है. इस मौके पर ललिद्र कुमार, धीरज कुमार, समेत कई लोग मौजूद थे.

"आज दिव्यांग जनों को बिहार सरकार सुविधा देने के नाम पर गुमराह कर रही है. आज दिव्यांगों को जो सुविधाएं मिलनी चाहिए वह नहीं मिल रहा है. इस ओर भी सरकार को ध्यान देना चाहिए. इसके साथ ही अन्य राज्यों की तरह पेंशन, विवाह प्रोत्साहन योजना, योजनाओं में 5 प्रतिशत लाभ, सर्टिफिकेट पत्र, मनरेगा के तहत कार्ड निर्गत करना, बैट्री चलित मोटराइज्ड तीनपहिया वाहन समेत कई योजनाओं को लागू किया जाए" - अरूण कुमार पासवान ,सचिव, दिव्यांग संघ लखीसराय

ये भी पढ़े : लूट में मिले चेक को क्लियर करवाने जा रहा था बैंक, पुलिस ने पकड़ा तो पूरे गैंग का हुआ खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.