लखीसराय: जिले के कुशवाहा मार्केट में रविवार को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजकुमार कुशवाहा की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा चुनाव पर विशेष चर्चा को लेकर जिला कमिटी की बैठक की गई. जिसमें पार्टी के बिहार प्रदेश महासचिव विनोद कुशवाहा भी मौजूद रहे. इस मौके पर विनोद कुशवाहा ने कहा कि वर्तमान सरकार को बिहार की जनता ने 15 साल दिया. लेकिन विकास के नाम पर लोगों को ठगने का ही काम किया गया है.
बैठक का आयोजन
रालोसपा नेता ने कहा कि नीतीश सरकार ने हर घर नल जल योजना, शिक्षा के क्षेत्र में और स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों को ठकने का काम किया है. कोरोना काल में लोग परेशान हैं. लेकिन कोरोना पॉजिटिव मरीज का सही से इलाज नहीं किया जा रहा है. ऐसे कई कार्य हैं जहां पर लोगों को सिर्फ ठगने का काम किया गया है.
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने कहा था कि बिहार को विकसित राज्य के दर्जे में खड़ा करेंगे लेकिन विकसित राज्य तो दूर बिहार को विशेष राज्य का भी दर्जा नहीं दिला पाए. रालोसपा नेता ने कहा कि अगर हमारी सरकार महागठबंधन में बनी तो सबसे पहले शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और कारखाने होंगे. विद्यार्थियों की हर समस्या को दूर-दूर तक निपटाने का काम करगे. यहीं नहीं बिहार में कानून-व्यवस्था और विकास की गंगा बहा देंगे.
चुनाव को लेकर हुई चर्चा
बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक की गई. बैठक में कई प्रखंडों से कार्यकारिणी मुख्य सदस्यों ने कई बिंदुओं पर चर्चा की. खास कर विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर ध्यान दिया गया. उन्होंने बताया कि 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर यह पार्टी ‘शिक्षा सुधार बनाए बटन दबाएं’ का पहला कार्यक्रम बिहार में चलाएगी.
आगमी 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णनन जयंती भी बड़े ही धूमधाम से मनाएंगे. रालोसपा के सक्रिय सदस्य प्रकाश महतो ने बताया कि लखीसराय प्रखंड के अलावा रामगढ़ सूर्यगढ़ा, बड़हिया, हलसी, पिपरिया चानन, सहित अन्य गांवों से लोग कार्यक्रम में आये हुए हैं. सभी ने अपना विचार रखते हुए पार्टी को आगे बढाने पर बल दिया है.