ETV Bharat / state

लखीसराय ट्रिपल मर्डर के आरोपी पर 50 हजार का इनाम, सनकी प्रेमी ने लड़की सहित छह लोगों को मार दी थी गोली

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 22, 2023, 9:13 PM IST

lakhisarai shoot out लखीसराय के पंजाबी मोहल्ले में एक सनकी युवक ने एक तरफा प्यार में लड़की और उसके परिवार के पांच लोगों को गोली मार दी थी. छठ पूजा की सुबह अर्घ्य देकर लौटते समय इस घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना के बाद पुलिस-प्रशासन पर सवाल उठने लगे. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य आरोपी की गिरफ्तार के लिए इनाम की घोषणा की है. पढ़ें, विस्तार से.

लखीसराय
लखीसराय

लखीसराय : बिहार के लखीसराय ट्रिपल मर्डर मामले के आरोपी कथित प्रेमी आशीष कुमार की गिरफ्तारी को लेकर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा. बुधवार को लखीसराय के पुलिस कप्तान पंकज कुमार ने प्रेस रिलीज कर यह जानकारी दी. आशीष का फोटा जिसमें जारी करते हुए कहा कि सूचना देने वाले को 50 हजार का इनाम दिया जायेगा.

एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्याः बता दें कि 20 नवम्बर को लखीसराय के पंजाबी मोहल्ले में एक युवक ने छठ घाट से घर लौट रहे एक ही परिवार के छह लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी. छठ पूजा की समापन वाली सुबह 7ः30 मिनट पर कबैया थाना के अतंगर्त पंजाबी मुहल्ला रेलवे पुरानी केबिन के समीप एक सनकी युवक आशीष कुमार ने कथित प्रेमिका के परिवार पर गोली चला दी थी. वे लोग अर्घ्य देकर लौट रहे थे. घटना में लड़की समेत तीन लोगों की मौत हो गयी थी. तीन का इलाज पटना के पीएमसीएच में चल रहा है.

लखीसराय हत्या में दो आरोपी गिरफ्तारः इस मामले में पुलिस ने स्थानीय पंजाबी मोहल्ला निवासी राजन पासवान व उमेश साव को गिरफ्तार किया है. इसमें राजन पासवान लाइनर की भूमिका में था और उमेश साव द्वारा आरोपी आशीष को हथियार उपलब्ध कराने की बात सामने आई है. दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

हत्या मामले राजनीति शुरूः लखीसराय शूटआउट मामले में गिरफ्तार किये गये दो आरोपी को लेकर राजनीति शुरू हो गयी है. जदयू ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर विजय सिन्हा पर गंभीर आरोप लगाए. कहा कि इस घटना में जिस आरोपी को गिरफ्तार किया है, उसे नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा कंधे पर हाथ रखकर माला पहनाने का काम करते हैं. जदयू जिलाध्यक्ष रामांनद मंडल ने कहा कि भाजपा लाश पर राजनीति करने का काम करती है. उमेश साव और आशीष चौधरी को लेकर जदयू जिलाध्यक्ष ने दावा किया कि दोनों भाजपा का सदस्य है.

इसे भी पढ़ेंः 'लखीसराय शूटआउट में गिरफ्तार उमेश साव और आशीष चौधरी BJP का सक्रिय सदस्य', विजय सिन्हा के आरोप पर JDU का जबाव

इसे भी पढ़ेंः लखीसराय गोलीकांड के खिलाफ कवैया थाने के बाहर बीजेपी का धरना, बोले कार्यकर्ता- 'सख्त कार्रवाई हो'

इसे भी पढ़ेंः 'एक आदमी को बचाने के लिए पूरा प्रशासन लग गया है', लखीसराय गोलीकांड पर विजय सिन्हा का बड़ा खुलासा

इसे भी पढ़ेंः 'लखीसराय गोलीकांड मामले में दोषी पर होगी कड़ी कार्रवाई', JDU प्रवक्ता ने BJP को दी अपने गिरेबान में झांकने की सलाह

इसे भी पढ़ेंः 'बिहार में 1990 के जंगलराज वाली स्थिति', लखीसराय गोलीकांड को लेकर अश्विनी चौबे ने लॉ एंड ऑर्डर पर उठाए सवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.