ETV Bharat / state

'बिहार में 1990 के जंगलराज वाली स्थिति', लखीसराय गोलीकांड को लेकर अश्विनी चौबे ने लॉ एंड ऑर्डर पर उठाए सवाल

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 20, 2023, 2:21 PM IST

Updated : Nov 20, 2023, 3:06 PM IST

लखीसराय गोलीकांड पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे
लखीसराय गोलीकांड पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे

बिहार के लखीसराय गोलीकांड मामले में केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बिहार सरकार पर निशाना साधा. इस दौरान बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाते हुए जंगलराज जैसी स्थिति होने की बात कही. पढ़ें पूरी खूर.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे

बक्सरः बिहार के लखीसराय गोलीकांड में तीन की हत्या के बाद से बिहार का सियासी माहौल गर्म हो गया है. बक्सर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि चाचा भतीजा की सरकार ने लॉ एंड ऑर्डर खत्म हो गया है. उन्होंने 1990 को याद करते हुए कहा कि बिहार में जंगल राज वाली स्थिति हो गई है.

"बिहार की हालात बदतर हो गई है. मुख्यमंत्री के जिम्मे लॉ एंड ऑर्डर है, फिर भी इस तरीके से अपराध हो रहा है. 32 साल से चाचा-भतीजा और भाई की सरकार ने बिहार को नेस्तनाबूद कर दिया. फिर से 1990 वाला जंगलराज की स्थिति हो गई है. आए दिन बिहार में हत्याएं हो रही है. बालू माफियाओं का राज कायम हो गया है. सभी राज्य सरकार के संरक्षण में फल-फूल रहे हैं. बिहार सत्यानाश की ओर जा रहा है." -अश्विनी कुमार चौबे, केंद्रीय राज्य मंत्री

लखीसराय की घटना पर आपत्ति जतायीः केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे रविवार को बक्सर पहुंचे थे. सोमवार को लखीसराय की घटना के लेकर आपत्ति जताते हुए जिला अतिथि गृह में प्रेस को संबोधित किया. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव को अपने निशाने पर लिया. कहा कि बिहार सत्यानाश की राह पर जा रहा है. नीतीश कुमार खुद गृह मंत्री हैं, लेकिन लॉ एंड ऑर्डर का ख्याल नहीं है. उन्होंने बालू माफियाओं और अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया.

दरअसल, सोमवार की सुबह में लखीसराय में तीन लोगों की हत्या कर दी गई. इस घटना को प्रेम प्रसंग में अंजाम दिया गया है. सोमवार की सुबह सभी लोग छठ घाट से लौट रहे थे. इसी दौरान घात लगाए प्रेमी ने प्रेमिका के साथ साथ परिवार के लोगों पर ताबतोड़ फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में प्रेमिका सहित 6 लोग गायल हो गए. दो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. प्रेमिका की इलाज के दौरान मौत हो गई. अन्य तीन का इलाज हायर सेंटर में चल रहा है.

अश्विनी कुमार चौबे ने 1990 को क्यों किया याद? दरअसल, 1990 से 2005 तक लालू-राबरी की सरकार थी. इस वक्त कई आपराधिक घटनाएं और घोटाले सामने आए. उस वक्त बिहार में बढ़ते अपराध का मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा था. सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा था कि 'बिहार में सरकार नहीं है क्या, जंगलराज आ गया है.' तभी से बिहार के लिए जंगलराज का इस्तेमाल होने लगा.

बिहार में एक ही परिवार के 6 लोगों को गोलियों से भूना, लड़की समेत 3 की मौत, प्रेम प्रसंग का मामला

'सुशासन' में बंदूकों की गर्जना: 'जंगलराज' को छोड़िए नीतीश जी, इन आंकड़ों को देख लीजिए

'जंगलराज' बनाम 'सुशासन' के 15 साल को आंकड़ों के जरिए जानिए. बिहार का क्राइम ग्राफ

Last Updated :Nov 20, 2023, 3:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.