लखीसराय: जिले के सूर्यगढ़ा ग्राम प्रखंड के 6 पैक्सों में सोमवार को वोटिंग जारी है. चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है. कुल 24 मतदान केंद्रों पर 9834 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.
ये भी पढ़ें: 'हमारी नजर किसी पर नहीं, अन्य दलों के नेताओं की नजर नीतीश कुमार पर जरूर' -जदयू
अलग-अलग रंग के बैलट पेपर तैयार
बता दें कि 6 पैक्सों में अध्यक्ष पद के लिए एक सदस्य पद के लिए 100 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. चुनाव बैलेट पेपर से होगा. इसके लिए अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग रंग के बैलट पेपर तैयार किए गए हैं. जानकारी के अनुसार 6 भवनों में स्थापित 24 बूथों में मतदान कर्मियों को लगाया गया है. इसके अलावा पुलिस कर्मी की भी ड्यूटी लगाई गई है.
"शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर बूथों पर दंड अधिकारी की नियुक्ति हो गई है. चुनाव को लेकर 65 सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है"- एस प्रेमलता, पैक्स पदाधिकारी
ये भी पढ़ें: वैशाली: पुराने रंजिश के चलते किसान को नकाबपोश अपराधियों ने मारी गोली, PMCH रेफर
थाना स्तर से निगरानी
मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बलों की नियुक्ति बूथों पर की गई है. थाना स्तर से भी बूथों पर निगरानी रखी जायेगी. ताकि सभी मतदाता निर्भीक होकर अपने मतों का प्रयोग करें.