ETV Bharat / state

Lakhisarai News: बड़हिया के राजेश सिंह हत्याकांड का खुलासा, दस महीने बाद एक आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : May 5, 2023, 8:01 PM IST

लखीसराय के बड़हिया में राजेश सिंह नामक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. अवैध संबंध में घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने पूरे मामले का खुलास कर दिया है. बीते वर्ष 22 जुलाई की रात वारदात को अंजाम दिया गया था. जिसके बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी.

लखीसराय में पुलिस गिरफ्तार में हत्या के आरोपी
लखीसराय में पुलिस गिरफ्तार में हत्या के आरोपी

लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले के बड़हिया में पिछले वर्ष 14 जुलाई 2022 को सोये अवस्था में अपराधियों ने राजेश सिंह नाम के शख्स की गोली मारकर हत्या (Rajesh Singh murder case In Lakhisarai) कर दी थी. पुलिस ने करीब दस महीने बाद हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. लखीसराय पुलिस ने 6 कांडो का उद्रभेदन करते हुए कुख्यात अपराधी रंजन पासवान को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- छपरा: राजेश कुमार सिंह हत्या मामले में दोषी को 10 साल की कैद, 50 हजार जुर्माना

राजेश सिंह हत्याकांड का खुलासा: लखीसराय जिले के बड़हिया थाना अतंगर्त कल्याणपुर गांव स्थित श्याम देव चैरसिया के आम के बगीचे में मचान पर सोये हुए अवस्था में कुख्यात अपराधी रंजन कुमार ने राजेश सिंह, पिता स्व. बाबुलाल सिंह साकिन कल्याणपुर निवासी को 14 जुलाई 2022 की रात गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद पुलिस को पिछले एक साल से नामजद अपराधी की तलाश थी.

एक आरोपी गिरफ्तार: एसपी ने घटने के उद्भेदन को लेकर टीम गठित किया और मामले की जांच शुरू की. कुख्यात अपराधी रंजन पासवान उर्फ लंगडज्ञ, पिता छोले लाल पासवान उर्फ छोटन पासवान को कल्याणपुर हरिजन टोला से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस गिरफ्तार अपराधी की पिछले दस महीने से तलाश कर रही थी. वहीं अपराधी घटना को अंजाम देेन के बाद से फरार था.

अवैध संबंध में हुई थी हत्या: इस संबध में जानकारी देते हुए लखीसराय पुलिस कप्तान पंकज कुमार ने बताया कि पिछले 14 जुलाई 22 को राजेश सिंह नामक चालीस वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या हुई थी. जिसमें मृतक के भाई बबन सिंह ने कुल पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था. जिसमें अभियुक्त रंजन पासवान की गिरफ्तारी अनुंसधान के क्रम में किया गया है. इस गिरफ्तारी से बड़हिया के लोगों ने थोड़ी सांस ली है.

दस महीने बाद हुई गिरफ्तारी: एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पर बड़हिया थाने में कुल 6 मामले आम्स एक्ट में दर्ज है. हत्या की वजह यह रही है कि रंजन पासवान का मृतक के बहन से अवैध संबध था. हत्या के पूर्व आरोपी को उसने आपत्तिजनक हालत में देखा था. जिसको लेकर मृतक और इसमें मारपीट हुई थी. इसी आक्रेाश मेंं हत्या किया गया. गिरफ्तारी के बाद प्रयुक्त मोबाईल और सीम भी बरामद हुआ है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.