ETV Bharat / state

लखीसराय: DM ने बैंक प्रबंधकों के साथ की समीक्षा बैठक, योजनाओं की ली जानकारी

author img

By

Published : Sep 23, 2020, 9:17 PM IST

lakhisarai
बैंक समीक्षा

डीएम संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में लखीसराय में सभी बैंकों की समीक्षात्मक बैठक की गई. जिसमें कुल 18 बैंक के प्रबंधक और फील्ड अफसर मौजूद थे.

लखीसराय: जिले के मंदसौर कक्ष में डीएम संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में सभी बैंको की समीक्षात्मक बैठक की गई. जिसमें कुल 18 बैंक प्रबंधक और फील्ड अफसर मौजूद थे. बैठक में मुख्य रूप से पंजाब नेशनल बैंक एटीएम द्वारा लैंड बैंक ऑफिस और लखीसराय रेवेन्यू पर विशेष चर्चा की गई.

समीक्षा बैठक में 18 बैंक प्रबंधक और फील्ड अफसर
इस बैठक में मुख्य रूप से पुर्गेशन एनपीसीआई, ब्रांच एटीएम, स्टेट पीएमजीवाई, पीएमएसबीवाई, पीएमजेजेबीवाई समेत अन्य बैंक ने ग्राहकों को सुविधा प्रदान करने के लिए चर्चा- परिचर्चा किया गया. जिसमें बैंक की उपस्थिति को लेकर पंजाब नेशनल बैंक द्वारा पंजीकरण दर्ज की गई. जिसमें इलाहाबाद बैंक, एक्सिस बैंक, बंधन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ोदरा, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया समेत 18 बैंक प्रबंधक और फील्ड अफसर मौजूद थे.

lakhisarai
बैंक समीक्षा बैठक.

बैंकों की लापरवाही
जिसमें ग्राहक को नया बैंक खाता खोलने के संबंध में एटीएम खोलने पर चर्चा-परिचर्चा की गई. जबकि, जीविका, जिला उद्योग केंद्र , जिला गव्य, किसान कृषि कार्ड नाबार्ड, एलएनएमयू की सारी समीक्षात्मक की गई. जिसमें बैंकों के द्वारा काफी लापरवाही बरतने की बात सामने आई है. इस मामले में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बैंक प्रबंधकों को फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि हर कस्बे सुविधा और जीविका उद्योग विभाग को दिए गए सभी कोलन को पूर्ण करने के लिए आदेश दिया है.

DM ने बैंक प्रबंधकों के संग की समीक्षा बैठक.

बैंक दे पूरा सहयोग
लखीसराय डीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि हर महीने की तरह इस महीने भी लखीसराय में हर बैंकों के साथ बिंदुवार समीक्षा बैठक की गई है. यह बैठक निर्धारित लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए सभी योजना का समीक्षात्मक रिपोर्ट ली गई. हम लोग चाहते है कि सरकारी योजना का लोगों को सुविधा मिले. इसलिए बैंकों से तेजी लाने का निर्देश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.