ETV Bharat / state

Lakhisarai News: सर्चिंग अभियान में STF के हत्थे चढ़ी नक्सली महिला, कई मामलों में थी वांछित

author img

By

Published : Jan 21, 2023, 9:14 PM IST

लखीसराय में महिला नक्सली गिरफ्तार
लखीसराय में महिला नक्सली गिरफ्तार

बिहार में एसटीएफ, एसएसबी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से लखीसराय में महिला नक्सली की गिरफ्तारी हुई है. लखीसराय के एसपी पंकज कुमार ने बताया कि इसकी तलाश लंबे समय से चल रही थी. पढ़ें Lakhisarai Crime News

लखीसराय : बिहार एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ ने लखीसराय जिले की कुख्यात वांछित महिला नक्सली दुखनी कुमारी, पिता सुखारी कोड़ा को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई महिला नक्सली, स्पेशल एरिया कमेटी सदस्य अरविंद यादव दस्ते का सक्रिय सदस्य रही है. इसके द्वारा लखीसराय के चानन थाना क्षेत्र में कांड संख्या 119/ 19 के तहत यूपी एक्ट के तहत इसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई है. बता दें कि महिला नक्सली की गिरफ्तारी को लेकर एसटीएफ की विशेष टीम के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी.

ये भी पढ़ें- बिहार में नक्सलियों पर नकेल: एडीजी गंगवार बोले- 'वर्ष 2022 में नक्सली घटनाओं में आई कमी'

कई मामलों में वांछित थी महिला: लखीसराय जिले के कजरा थाना अंतर्गत चले नक्सल विरोधी अभियान में पुलिस, एसएसबी और एसटीएफ के द्वारा सघन सर्च चलाया गया. इस अभियान के तहत महिला नक्सली दुखनी कुमारी को पकड़ने में कामयाबी मिली है. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी पंकज कुमार ने बताया कि चाननन थाना में गोली मारकर हत्या का मामला दर्ज हुआ था. वहीं पीरी बाजार थाना में मनियारी क्षेत्र में पुलिस पर जानलेवा हमला करने की नीयत से गोलीबारी का आरोप है.

'' लखीसराय पुलिस को महिला नक्सली की तलाश पहले से थी, ये प्रमुख नक्सली अरविंद कीकरीबी रही है. एसएसबी, पुलिस और एसटीएफ के द्वारा सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान ये महिला नक्सली संदिग्ध अवस्था में मिली. इस महिला नक्सली की तलाश लंबे समय से थी. सितंबर 19 में चानन थाना क्षेत्र में मननपुर बस्ती एरिया में इनके नक्सली सहयोगियों के द्वारा दो लोगों की हत्या की गई. पीरी बाजार क्षेत्र में साल 2019 के अक्टूबर में पुलिस पर गोलीबारी करवाने का आरोप है. इसकी गिरफ्तारी से नक्सल संगठन कमजोर होगा.''- पंकज कुमार, पुलिस अधीक्षक, लखीसराय


मुंगेर में भी एसटीएफ ने की कार्रवाई: वहीं, दूसरा घटना में बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने मुंगेर जिला पुलिस के सहयोग से मुंगेर जिला के कुख्यात हथियार तस्कर राजीव उर्फ भोला मंडल, पिता स्वर्गीय मेदनी मंडल, ब्रह्मस्थान, थाना बरियारपुर जिला मुंगेर को अवैध हथियार के साथ बरियारपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से एक देसी पिस्तौल दो मैगजीन बरामद किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.