लखीसराय: जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. जानकारी के मुताबिक एनकाउंटर लगभग 2 घंटे कर चली. जिसमें 100 से भी अधिक राउंड गोलियां चली. पुलिस की ओर से लखीसराय के गोबरदाहा जंगल में सर्च अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान पुलिस बल और नक्सलियों का आमना-सामना हुआ.
दरअसल, लखीसराय-जमुई-मुंगेर सीमाक्षेत्र के जंगल में नक्सली गतिविधि तेज होने की सूचना पर कोबरा 207 बटालियन, सीआरपीएफ और पुलिस के जवानों की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ कुख्यात नक्सली के बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. जिसके बाद लगातार छापेमारी जारी थी.
पुलिस को देख नक्सलियों ने शुरू की गोलीबारी
बता दें कि पुलिस को अपनी ओर आता देख नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने भी फायरिंग की. कई राउंड हुई गोलीबारी के बाद नक्सली कजरा जंगल के रास्ते जान बचाकर भाग निकलने में सफल हुए.
यह भी पढ़ें: किशनगंज: खेत से 2 जिंदा बम बरामद, इलाके में दहशत
बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुए थे नक्सली
एएसपी ऑपरेशन अभियान पवन उपाध्याय ने बताया कि नक्सलियों का एक बड़ा ग्रुप इलाके में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. जिसके लिए सर्च अभियान लगातार जारी है. जब सुरक्षा जवानों ने गोबरदाहा के जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया तो घटना स्थल से एक राइफल, तीन डेटोनेटर, नक्सली पिट्ठू, प्लास्टिक, नक्सली साहित्य, खाना बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले बरतन सहित भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद किए गए हैं.