ETV Bharat / state

लखीसराय: DM ने की तकनीकी समिति की बैठक, अनुपस्थित अभियंताओं पर कार्रवाई

author img

By

Published : Aug 25, 2020, 6:00 PM IST

lakhisarai
DM ने की तकनीकी समिति की बैठक

लखीसराय में डीएम ने तकनीकी समिति की बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी बैठक में अनुपस्थित अभियंताओं पर कार्रवाई होगी.

लखीसराय: डीएम संजय कुमार सिंह ने समाहरणालय के मंत्रणा कक्ष में तकनीकी समिति की बैठक की. उन्होंने कहा कि दो जिलों के प्रभार वाले कार्य प्रमंडल के अभियंता लखीसराय जिले के लिए दिवस निर्धारित करते हुए रिपोर्ट भेजें. उन्होंने बैठक में अनुपस्थित विभिन्न कार्य प्रमंडल के अभियंताओं के प्रति नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि संबंधित अभियंताओं के अनुपस्थिति से टेक्निकल कमिटी में समुचित समीक्षा बाधित होती है.

अनुपस्थित अभियंताओं पर कार्रवाई
डीएम ने कहा कि माह में एक बार होने वाले इस बैठक को कार्यपालक अभियंता गंभीरता से लें. उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि आगामी बैठक में बिना पर्याप्त कारण के अनुपस्थित अभियंताओं पर कार्रवाई होगी और उनके संबंधित विभाग को प्रतिवेदित किया जाएगा.

स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश
बैठक में अनुपस्थित कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल, भवन निर्माण निगम लिमिटेड, राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, सिंचाई प्रमंडल मुंगेर डिवीजन, नलकूप डिवीजन सहित अन्य विभिन्न कार्य प्रमंडल के अभियंताओं से डीएम ने स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया.

स्थानीय स्तर पर रोजगार
डीएम ने विकास शाखा के प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि मासिक बैठक के समय से एक दिन पूर्व संबद्ध कार्य प्रमंडल के प्रतिवेदन प्राप्त कर समेकित रूप से उपलब्ध कराएं. ताकि समुचित समीक्षा की जा सके. उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूर लखीसराय जिले में काफी संख्या में आए हैं. जिन्हें सरकार के मार्ग निर्देश के आलोक में स्थानीय स्तर पर रोजगार मुहैया कराया जाना है.

प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश
डीएम ने कहा कि इसके लिए सभी कार्य प्रमंडल को अपने विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं ने उन्हें रोजगार देने के लिए पूर्व में कहा गया है. लेकिन कई कार्य प्रमंडल की ओर से अब तक प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराया गया है. उक्त प्रतिवेदन अविलंब उद्योग महाप्रबंधक को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.

कई अधिकारी रहे मौजूद
बैठक के दौरान विशेष कार्य पदाधिकारी वरीय उप समाहर्ता, सह विकास शाखा के प्रभारी पदाधिकारी सुश्री हीना, जिला योजना पदाधिकारी आशुतोष दत्ता, पदाधिकारी के साथ पथ प्रमंडल, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, शहरी विकास अभिकरण के कार्यपालक पदाधिकारी और अभियंता बिहार राज्य पुल निर्माण निगम, लघु जल संसाधन, नगर पंचायत और नगर परिषद के अभियंता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.