ETV Bharat / state

लखीसराय: DM ने सामुदायिक किचन का किया निरीक्षण, लापरवाही पर BDO और CO को फटकार

author img

By

Published : May 19, 2021, 3:37 PM IST

डीएम ने किया निरीक्षण
डीएम ने किया निरीक्षण

लॉकडाउन के दौरान प्राथमिक विद्यालय में शुरू किए गए सामुदायिक किचन का जायजा लेने डीएम पहुंचे. जहां उन्होंने पाया कि खाना बनाने को लेकर काफी लापरवाही बरती जा रही है.

लखीसराय: रामगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय में बने गरीबों और असहाय लोगों के लिए सामुदायिक किचन का डीएम ने जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान लापरवाही पर डीएम ने बीडीओ को फटकार लगाई.

इसे भी पढ़ें: पटना: जिलाधिकारी ने किया सामुदायिक किचन का औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी ने लिया जायजा
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह अपने दल-बल के साथ रामगढ़ सामुदायिक किचन का जायजा लेने पहुंचे. जहां उन्होंने किचन बंद पाया. उसके बाद सीओ और बीडीओ को डांट-फटकार लगाई. साथ ही सामुदायिक किचन में खाना बनाने वाले कर्मियों से खाना बनाने और खिलाने का समय पूछा गया है. जिसमें उन्होंने बताया कि सुबह 7:00 से 9:00 और शाम 6 बजे से रात 8 बजे तक खाना बनाया जाता है. बाकी समय पर खाना नहीं बनता है.

ये भी पढ़ें: पटना: CM नीतीश ने सामुदायिक किचन का लिया जायजा, लाभुकों से की बातचीत

बीडीओ और सीओ को फटकार
जिलाधिकारी ने जब खाना रूम का जायजा लिया तो, वहां खाना नहीं था. इसी बात को लेकर जिलाधिकारी संजय कुमार ने सिंह ने बीडीओ और सीओ को काफी डांट फटकार लगाया.

'आपने देखा सामुदायिक किचन में खाना नहीं था. खाना बनाने और इसके देखरेख करने वाले बीडीओ सुरेंद्र प्रसाद और सीओ अमर कुमार दोनों को तलब किया गया है. इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.' -संजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.