ETV Bharat / state

लखीसराय विस के 6 बूथों पर मतदान ना के बराबर, नाराज वोटरों को समझाने पहुंचे डीएम और एसपी

author img

By

Published : Oct 28, 2020, 2:37 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है. लखीसराय विधानसभा और सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत काफी कम देखने को मिल रहा है.

लखीसराय
लखीसराय

लखीसराय: लखीसराय विधानसभा क्षेत्र संख्या 168 और सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र संख्या 167 में मतदान के लगभग 5 घंटे बीत जाने के बावजूद लोग नहीं पहुंच रहे हैं. अब तक लगभग 20% मतदान हो चुका है. मतदान प्रतिशत कम होने के कारण डीएम और एसपी लोगों को समझाने एक गांव पहुंचे हैं.

वहीं, विधानसभा क्षेत्र संख्या 168 के बूथ नंबर 112 से 116 तक मतदान बूथों पर अबतक मतदान नहीं पड़ा है. जिसको लेकर जिलाधिकारी बूथों पर जाकर और गांव में जाकर लोगों को समझाने का काम कर रहे हैं. विकास न होने से नाराज ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का फैसला किया है.

ग्रामीणों में गुस्सा
नाराज गांव वालों का कहना है कि रोड नहीं तो वोट नहीं. जिसको लेकर जिलाधिकारी संजय कुमार और पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार अपने केंद्र बूथ पर जाकर मतदान केंद्रों का जयाजा लिया और गांव-गांव में जाकर के लोगों को समझाने की कोशिश की. लेकिन गांव वाले जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की बात सुनने को तैयार नहीं नजर आए. बता दें कि लखीसराय के 168 विधानसभा और कुल मिलाकर के 6 बूथों पर अब तक मतदान नहीं हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.