ETV Bharat / state

Bihar Sipahi Bharti Paper Leak: पेपर लीक करने वाले गिरोह का भांडाफोड़, 16 बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 4, 2023, 10:04 PM IST

बिहार के लखीसराय से बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा के पेपर लीक (constable recruitment exam paper leak ) मामले में मास्टर माइंड सहित 15 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. गिरफ्तार मास्टर माइंड चंदन के कई अकाउंट को फ्रीज कर दिया गया है, जिसमें करीबन 16 लाख रुपये जमा हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

लखीसराय में पेपर लीक करने वाले गिरोह का खुलासा

लखीसराय : बिहार के लखीसराय में सिपाही भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है. पेपर लीक करने वाले एक गिरोह का ही पर्दाफाश हो गया है. इस नेटवर्क के 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 18 मोबाइल, दो माइक्रो प्रिंटर, चार वाहन, आंसर की और अन्य कागजात मिले है. इस पूरे नेटवर्क का मास्टर माइंड जगतपुरा का रहने वाला चंदन पुलिस के हत्थे चढ़ गया है.

ये भी पढ़ें : Bihar Sipahi Bharti Paper Leak: फिर फजीहत.. क्या शिक्षा माफियाओं पर नकेल कसने के लिए मौजूदा कानूनी प्रावधान पर्याप्त नहीं?

गिरोह के 15 सदस्य पुलिस गिरफ्त में : पुलिस ने बताया कि एक अक्टूबर को परीक्षा वाले दिन विद्यापीठ चौक स्थित राजकीय पाॅलिटेक्निक काॅलेज के पास से एक गाड़ी से प्रश्नपत्र मिला था और उसका आंसर वाकी-टाॅकी से बताया जा रहा था. पुलिस अधीक्षक पकंज कुमार ने बताया कि पुलिस को 15 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चंदन के पास से मिले मोबाइल और उसके पास से मिले चार पन्ने के दस्तावेज से यह स्पष्ट होता है कि इस गिरोह ने कई लोगों से पैसा लेकर उत्तरपत्र उपलब्ध कराया है.

"पुलिस की अभी तक की कार्रवाई में चंदन के कई एक अकाउंट को फ्रीज करवाया है. सभी अकाउंट मिलाकर करीबन 16 लाख रुपये जमा होने के प्रमाण है और सभी ट्रांजिक्शन परीक्षा के आसपास हुए हैं. पूरे मामले में 18 मोबाइल फोन, 5 चारपहिया वाहन, माइक्रो प्रिंटर दो, उत्तरशीट और चार पन्ने का दस्तावेज बरामद हुआ है".- पकंज कुमार, पुलिस अधीक्षक, लखीसराय

मास्टर माइंड ने दी महत्वपूर्ण जानकारी : एसपी ने बताया कि पेपर लीक का मास्टर माइंड जगतपुरा निवासी चंदन ने महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस को दी है कि वह किसके इशारे पर काम कर रहा था. इस पूरे घटना में उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. हालांकि पुलिस का अनुसंधान जारी है. पुलिस इसे अभी न्यायिक हिरासत में भेज रही है. अग्रतर अनुसंधान के लिए शीघ्र ही उसको पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि इस केस का पूरी तरह से उद्भेदन हो सके.

सेंटर के पास एक वाहन से मिला था पेपर : पाॅलिटिक्नेक काॅलेज के पास एक वाहन से सिपाही भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र मिला था. वहीं से पेपर लीक गिरोह के तार खुलने शुरू हुए. गिरफ्तार लोगों में सुमित कुमार, मनीष कुमार, अनिल कुमार, प्रवेश कुमार, महेन्द्र कुमार, रोहित राज, चंदन कुमार, राजा कुमार, अभिराज कुमार, चन्नु कुमार, ब्रजेश कुमार, राकेश कुमार, सरक होम्ज, चंदन कुमार, सभी मेदनीचौकी, जगतपुरा और अवगिल लखीसराय का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें: Bihar Constable Recruitment Exam का पर्चा नहीं हुआ लीक, एसके सिंघल बोले- 'बरामद आंसर Key से पेपर मैच नहीं'

इसे भी पढ़ेंः Constable Recruitment Exam के दौरान ब्लूटूथ से नकल करते धराया परीक्षार्थी, बांका DDC ने जांच के दौरान पकड़ा

इसे भी पढ़ेंः constable recruitment exam: शराब के नशे में पकड़े गये सहार सीओ, सिपाही भर्ती परीक्षा में कर रहे थे मजिस्ट्रेट की ड्यूटी

इसे भी पढ़ेंः Bihar Constable Recruitment Exam : नवादा में सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान नकल करते 4 परीक्षार्थी पकड़ाए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.