ETV Bharat / state

लगातार दूसरे दिन CM नीतीश ने सूखाग्रस्त इलाकों का लिया जायजा

author img

By

Published : Aug 20, 2022, 8:40 PM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दूसरे दिन लगातार सूखाग्रस्त इलाकों का दौरा किया. इस दौरान वह लखीसराय के घौघसा गांव पहुंचे, जहां किसानों से मुलाकात कर सिंचाई व्यवस्था का जायजा लिया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

CM Nitish Kumar
CM Nitish Kumar

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने आज सड़क मार्ग से नालंदा, शेखपुरा, जमुई एवं लखीसराय जिले में कम बारिश के कारण उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. शुक्रवार को ही मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से गया, औरंगाबाद के सूखाग्रस्त इलाकों का जायजा लिया (Nitish Kumar Visit Drought Areas) था. बाद में मौसम खराब होने के कारण गया में लैंडिंग करना पड़ा और फिर सड़क मार्ग से जहानाबाद के कई इलाकों को भी नजदीक से जाकर देखा.

ये भी पढ़ें - नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक.. JDU नेता ने कर दी ये हरकत

मुख्यमंत्री ने सड़क मार्ग से दनियावां होते हुये नालंदा जिले के नगरनौसा, चण्डी, माधोपुर, बिन्द प्रखण्ड में धान की रोपनी के आच्छादन का जायजा लिया. शेखपुरा में भी मुख्यमंत्री ने धान रोपनी के आच्छादन का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने जमुई जिला के सिकंदरा, अलीनगर के क्षेत्र में धान रोपनी के आच्छादन का जायजा लिया.

किसान ने बतायी समस्या : अलीनगर के किसान मो. शमीम से मुख्यमंत्री ने धान रोपनी की स्थिति की जानकारी ली. किसान मो. शमीम ने मुख्यमंत्री को बताया, ''यहां बारिश कम हुयी है, यहां का भू-जलस्तर नीचे है जिससे सिंचाई कार्य में दिक्कत हो रही है. सकरी और रांटी नदी को अगर आपस में जोड़ दिया जाय तो शेखपुरा, नवादा एवं लखीसराय जिले में किसानों के सिंचाई का स्थाई समाधान हो जायेगा.''

सीएम ने दिया निर्देश : मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन सह जल संसाधान विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल को निर्देश दिया कि इसका अध्ययन करा लें. मुख्यमंत्री ने जमुई जिले के हलसी और लखीसराय जिले के घोंघसा में भी अल्प वर्षापात के कारण धान की रोपनी की स्थिति का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने घोंघसा में किसानों से बात कर स्थिति की जानकारी ली.

हरसंभव मदद देने की योजना : मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों के लिये सिंचाई कार्य का प्रबंध करायें ताकि उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न हो और उनकी फसल अच्छी हो. उन्होंने कहा कि अल्प वर्षापात के कारण उत्पन्न स्थिति पर पूरी नजर रखें और किसानों को सहायता देने के लिए पूरी तैयारी रखें. संभावित सूखे की स्थिति में किसानों को हरसंभव मदद देने की योजना बनाएं.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि डीजल अनुदान योजना के तहत किसानों को डीजल अनुदान का लाभ तेजी से दिलाएं ताकि उन्हें राहत मिल सके. किसानों को 16 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति करें. बिजली की उपलब्धता रहने से किसानों के लिये सिंचाई कार्य में सहूलियत होगी और जितने क्षेत्रों में धान की रोपनी हुई है उसका बचाव हो सकेगा. वैकल्पिक फसल योजना के तहत इच्छुक किसानों को जल्द-से-जल्द बीज उपलब्ध कराएं ताकि किसानों को कृषि कार्य में राहत मिल सके. सड़क मार्ग से जायजा लेने के दौरान मुख्यमंत्री के साथ कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.