ETV Bharat / state

Lakhisarai News: 15 घंटे बाद किऊल नदी से बच्चे का शव बरामद, परिजनों में मचा कोहराम

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 28, 2023, 4:14 PM IST

Updated : Sep 28, 2023, 5:58 PM IST

लखीसराय में किऊल नदी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई थी. दो बच्चों के शवों को बरामद कर लिया गया था. आज गुरुवार को करीब 15 घंटे बाद एनडीआरएफ की टीम ने तीसरे बच्चे का भी शव बरामद कर लिया. तीनों बच्चे नदी किनारे शौच करने गये थे. तभी पैर फिसलने से हादसा हो गया. पढ़ें पूरी खबर....

लखीसराय में मिला शव
लखीसराय में मिला शव

लखीसराय: बिहार के लखीसराय नदी में डूबे बच्चे का शव एनडीआरएफ की टीम ने 15 घंटे के बाद बरामद कर लिया. बता दें कि कल शाम किऊल नदी में तीन बच्चे डूब गए थे. दो बच्चों के शवों को गोताखोरों ने बरामद कर लिया था. तीसरे बच्चे की तलाश की जा रही थी. रात तक बच्चे का शव बरामद नहीं हुआ तो परिजनों ने शहीद द्वार को जामकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें: Lakhisarai News: डूबने से तीन बच्चों की मौत, दो लाश बरामद.. एक की खोजबीन जारी

लखीसराय में मिला शव: बता दें कि लखीसराय के नगर थाना क्षेत्र के संतर मुहल्ला निवासी प्रमोद साव का पुत्र शुभव कुमार कल किऊल नदी में शौच करने गया था. जहां पैर फिसल जाने से गहरे पानी में चले जाने से उसकी मौत हो गई. शाम को स्थानीय गोताखोरों ने शव को काफी खोजा, लेकिन शव बरामद नहीं हुआ. जिसके बाद आक्रोश में संतर मुहल्ला के लोगों ने शहीद द्वार मुख्य मार्ग को जामकर प्रदर्शन किया.

परिजनों ने किया सड़क जाम: सड़क जाम की सूचना मिलते ही स्थानीय अंचल अधिकारी संजय कुमार पंडित, कबैया थाना प्रभारी वैभव कुमार, नगर थाना प्रभारी राजीव कुमार सहित अन्य अधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया, लेकिन आक्रोशित परिजनों ने शव की बरामदगी को लेकर जाम कर दिया. एनडीआरएफ टीम ने शव को बरामद किया. उसके बाद जाम को हटाया गया है.

"एनडीआरएफ की टीम ने शव को बरामद कर लिया है. परिजनों को सरकार की ओर से मिलने वाली राहत अनुदान दिया जायेगा."-संजय कुमार पंडित, अचंल अधिकारी

परिजनों प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप: इस संबध में परिजन प्रमोद साव की पत्नी ने आरोप लगाया कि मेरा बच्चा कल शाम शौच के लिए गया था. ट्रैफिक पुलिस ने बच्चे को खदेड़ा तो वह भागने लगा. भागने के दौरान नदी के पास पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया. जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई.

Last Updated :Sep 28, 2023, 5:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.