ETV Bharat / state

किशनगंज: मोबाइल दुकान से 10 लाख की चोरी, सबूत मिटाने के लिए साथ ले गए CCTV का DBR

author img

By

Published : Nov 13, 2019, 8:16 AM IST

Updated : Nov 13, 2019, 9:24 PM IST

अज्ञात चोरों ने की 10 लाख की लूट

पीड़ित दुकानदार ने बताया कि अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर उनकी कमर ही तोड़कर रख दी. उसने बताया कि कुछ दिनों के भीतर उनकी बहन की भी शादी है. लेकिन, बदमाशों ने उन्हें सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया.

किशनगंज: जिले में चोर गिरोह ने एक मोबाइल दुकान में लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.

दुकान का शटर तोड़ चोरों ने की लाखों की चोरी
दरअसल, पूरा मामला जिले के टाउन थाना क्षेत्र का है. जहां मंगलवार को एक मोबाइल दुकान में लाखों की चोरी हो गई. बताया जाता है कि अज्ञात चोरों ने मंगलवार सुबह पुलिस लाइन और एसपी आवास के पास के एमआई के ऑथराइज शोरूम आरके मोबाइल स्टोर का शटर काटकर 10 लाख से ज्यादा का सामान लूट लिया. चोर सबूत मिटाने के लिए दुकान में लगे सीसीटीवी का डीबीआर भी अपने साथ ले गए.

kishanganj
दुकानदार हुआ पैसे-पैसे का मोहताज

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने दुकान मालिक उत्तर पाली निवासी कामेश्वर गणेश को दी. जिसके बाद वो घटनास्थल पर पहुंचे. पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर चोरों की पहचान में जुट गई.

अज्ञात चोरों ने की 10 लाख की चोरी

'कुछ दिनों में थी बहन की शादी'
पीड़ित दुकानदार ने बताया कि बैंक से लोन लेकर इसी साल बीते 14 अक्टूबर को ही दुकान का उद्घाटन किया था. जिसके बाद एमआई कंपनी का ऑथराइज शोरुम पुलिस लाइन और एसपी आवास के पास लिया था, जिस कारण वो भयमुक्त होकर व्यवसाय कर रहे थे. लेकिन अज्ञात अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर उनकी कमर ही तोड़ कर रख दी. उसने बताया कि कुछ दिनों के भीतर उनकी बहन की भी शादी है. लेकिन, बदमाशों ने उन्हें सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया.

Intro:किशनगंज मे चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए शहर के सबसे सुरक्षित इलाके में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। अज्ञात चोरों ने अहले सुबह पुलिस लाइन और एसपी आवास से चंद कदम दूरी पर स्थित एम आई के ऑथराइज शोरूम आरके मोबाइल स्टोर का शटर काट कर 10 लाख से ज्यादा का समान लूट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर इतने शातिर था कि सबूत छुपाने की नियत से दुकान में लगे सीसीटीवी के डीबीआर भी अपने साथ ले गए।

बाइटःकामेश्वर गणेश,पिड़ित दुकानदार


Body:मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों की नजर टूटे सटर पर पड़ी तो स्थानीय लोगों की सूचना पर दुकान का मालिक उत्तर पाली निवासी कामेश्वर गणेश भागे भागे मौके पर पहुंचे दुकान की स्थिति देख उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई पीड़ित की सूचना पर टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल के निकट स्थिति सिटी सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर बदमाशों की पहचान में जुट गए।


Conclusion:पिड़ित दुकानदार ने सदर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाया है। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि बैंक से लोन लेकर इसी वर्ष बीते 14 अक्टूबर को ही दुकान का उद्घाटन किया था और एम आई कंपनी का ऑथराइज शोरूम था और पुलिस लाइन व एसपी आवास के निकट होने के कारण वह भयमुक्त होकर व्यवसाय कर रहे थे। लेकिन अज्ञात अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर उनके कमर ही तोड़ कर रख दी है। पिड़ित दुकानदार ने बताया कुछ दिन के भीतर उनकी बहन की भी शादी है लेकिन बदमाशों ने उन्हें सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया वहीं अब पुलिस से न्याय का गुहार लगा रहे हैं।वहीं इस मामले पुलिस कैमरे कुछ भी कहने से इंकार किया।

Last Updated :Nov 13, 2019, 9:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.