ETV Bharat / state

92 करोड़ टीका लगाकर भारत ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, हम कोरोना के थर्ड वेब को लेकर भी तैयारः सुशील मोदी

author img

By

Published : Oct 9, 2021, 7:52 AM IST

भाजपा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि कम समय में 92 करोड़ टीका लगाकर भारत ने विश्व रिकॉर्ड बनाया है. वहीं, कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर भी तैयारियां पूरी है. पढ़ें पूरी खबर...

सुशील मोदी
सुशील मोदी

किशनगंजः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और मौजूदा राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने कहा है कि कोरोना से मृतकों (Corona Dead) के आश्रितों को 4 लाख रुपये की सहायता देने वाला बिहार पहला राज्य है. बड़े-बड़े सुखी संपन्न राज्य भी ऐसा नहीं कर पाए. केन्द्र सरकार के द्वारा 50 हजार रुपये की सहायता देने के साथ ही हर कोरोना मृतक के परिवार को साढ़े चार लाख रुपये की सहायता दी जा रही है.

इसे भी पढ़ें- सुशील मोदी की खुली चुनौती- 'लालू में हिम्मत है तो तेजप्रताप को पार्टी से निकालकर दिखाएं'

सुशील मोदी ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए हर जिले में ऑक्सीजन प्लांट बनाने का काम जारी है. बिहार में करीब 122 प्लांट लगाए जाने हैं, जो लगभग बनकर तैयार हो चुके हैं. तीसरी लहर में छोटे बच्चों के संक्रमित होने की विशेषज्ञों की चेतावनी के बाद सरकार ने युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है.

देखें वीडियो

इसके मद्देनजर प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में 30 बेड का पीआईसीयू और प्रत्येक जिला अस्पताल में 10 बेड का पीआईसीयू का निर्माण कराया जा रहा है. सुशील मोदी ने कहा कि देश में अभी तक 92 करोड़ लोगों को टीका लगाया जा चुका है, जो दुनिया में एक रिकॉर्ड है.

इसे भी पढ़ें- तेजप्रताप यादव को कांग्रेस के बड़े नेता ने दिया ऑफर, 'पार्टी में आकर हाथ को करें मजबूत'

वहीं, उन्होंने बताया कि बिहार दधीचि देह दान नामक एक संस्था चलाई जा रही है, जिसके माध्यम से बिहार के 600 बच्चे और किशनगंज के 15 वैसे बच्चे जिनके पिता इस दुनिया में नही रहे, उन्हें गोद लिया जाता है. उन बच्चों के भरण पोषण के लिए उसके बैंक खाते में हर महीने पांच सौ रुपये दिए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.