ETV Bharat / state

Kishanganj News: रेलवे क्वार्टर में मिला कर्मचारी की पत्नी का शव, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

author img

By

Published : Mar 11, 2023, 6:57 AM IST

रेलवे क्वार्टर में मिला कर्मचारी की पत्नी का शव
रेलवे क्वार्टर में मिला कर्मचारी की पत्नी का शव

किशनगंज में रेलवे कॉलोनी स्थित रेलवे क्वार्टर में एक कर्मचारी की पत्नी का शव मिला. जिसके बाद महिला के घर वालों ने इसे हत्या कहकर हंगामा करना शुरू कर दिया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ससुराल वालों को गिरफ्तार कर लिया है.

किशनगंजः रेलवे कॉलोनी स्थित क्वार्टर में शुक्रवार को एक विवाहिता महिला का संदिग्ध परिस्थिति में शव मिला. शव की पहचान कविता कुमारी, 30 वर्ष पति प्रीतम महतो के रूप में की गई है. सूचना मिलने पर रेल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. रेल थाना की पुलिस ने मृतका कविता के पति प्रीतम महतो सहित सास, भाभी,और ननद को गिराफ्तार कर लियी है.

ये भी पढ़ेंः Kishanganj News: दुष्कर्म पीड़िता मां के बच्चे का हुआ DNA टेस्ट, हैदराबाद में होगी सैंपल की जांच

घर वालों ने लगाया हत्या का आरोपः महिला का पति रेलवे में ट्रैकमैन के पद पर कार्यरत है. मृतका का मायके सदर थाना क्षेत्र के ढेकसारा में है. मृतका की मां ममता देवी ने बताया कि उसे शुक्रवार को 1 बजे के बाद घटना की जानकारी मिली. बताया जाता है कि मृतका का पति प्रीतम ड्यूटी कर सुबह में वापस लौटा था. वापस लौटने के बाद सो गया. इधर मृतका के मायके वाले बेटी के ससुराल पहुंचते ही बेटी के पति व ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे. जिस कमरे में शव मिला था, उस कमरे में बाहर से ताला लगा हुआ था. मृतका के मायके वाले उस कमरे को खुलवाने की मांग कर रहे थे. वहीं घटना की सूचना मिलते ही रेल थाना के थानाध्यक्ष नितेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.

दहेज के लिए किया जाता था प्रताड़ितः मृतका का भाई मिठुन चक्रवर्ती ने बताया कि उनकी बहन की शादी पांच वर्ष पूर्व रेलवे कर्मी प्रीतम महतो से हुई थी. उसे एक बच्चा भी है. शादी के कुछ दिन बात से ही पति और ससुराल वालों के द्वारा बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था. मृतका के भाई ने बताया पूर्व में कई बार बहन के ससुरालवालों के द्वारा प्रताड़ित को लेकर सामाजिक स्तर पर पंचायती से लेकर थाना तक शिकायत हो चूकी है, लेकिन फिर प्रताड़ना कम नहीं हुई और आज मेरी बहन को मौत के घाट उतार दिया,

"ससुरालवालों हमेशा प्रताड़ित करते थे दहेज के लिए, पंचायती भी हुई, इसके बाद भी ये लोग परेशान करते रहे. आखिर में हमारी बहन को मार ही डाला"- मिठुन चक्रवर्ती, मृतका का भाई

मामले की जांच में जुटी पुलिसः वहीं, रेल थानाध्यक्ष नितेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मृतका के पति प्रीतम महतो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद ही स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट होगी.

"महिला का शव मिला है, हत्या है या आत्महत्या ये तो पोस्टमॉर्टम के बाद ही पता चलेगा. मायके वालों के आरोप के बाद मृतका के ससुरालवालों को गिरफ्तार किया गया है, पूछताछ के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा"- नितेश कुमार, रेल थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.