ETV Bharat / state

किशनगंज-बंगाल बॉर्डर से शव बरामद, दोस्तों के साथ घर से निकला था युवक

author img

By

Published : Jun 16, 2022, 10:46 AM IST

किशनगंज के युवक का शव संदिग्ध हालत में बरामद (Man dead body recovered in kishanganj) किया गया है. बिहार-बंगाल सीमा के कालपोखर में शव मिलने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. घरवालों ने बताया कि मंगलवार को दोस्तों के साथ वह घर से निकला था. पढ़ें पूरी खबर...

बंगाल पुलिस ने युवक के शव को बरामद किया
बंगाल पुलिस ने युवक के शव को बरामद किया

किशनगंज: बिहार के किशनगंज में युवक का शव बरामद (Dead Body recoverd in Suspicious Condition in Kishanganj) किया गया. युवक के शव को बिहार-बंगाल सीमा के कालपोखर के तलाबनुमा गड्ढे से बरामद किया गया है. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए कहा कि बीते मंगलवार को दोस्तों के साथ घर से निकला था. सूचना मिलते ही बंगाल की पांजीपारा ओपी पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन में जुट गई. शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए इस्लामपुर अस्पताल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें: Samastipur Suicide Case: बोले पप्पू यादव- पूरा देश बना कश्मीर, लोग पलायन कर रहे हैं.. मर रहे हैं..'

परिजनों ने की मृतक युवक की शिनाख्त: मृतक युवक की पहचान कर ली गई है. युवक का नाम मंजय कर्ण पिता (मनोज कर्ण) है. मंजय मंगलवार की सुबह घर से निकला था. देर रात होने के बाद भी वह घर नहीं पहुंचा तो घर वाले परेशान होने लगे. घर वालों को किसी अनहोनी की आशंका होने लगी. इसके बाद लोगों ने आसपास के इलाकों में खोजबीन शुरt कर दी. मृतक युवक की पत्नी ने रिश्तेदारों, दोस्तों और जान-पहचान के लोगों से मंजय के बारे में जानकारी लेनी शुरू कर दी लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. तभी यह पता चला कि बंगाल के कालापहाड़ ईंट भट्ठे के पास तलाबनुमा गड्ढे से किसी युवक की शर्ट और चप्पल बरामद हुई है.

पत्नी ने टाउन थाने को दी जानकारी: जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने नजदीकी थाना के पुलिस को जानकारी दी और पत्नी डॉक्टर पल्लवी झा ने टाउन थानाध्यक्ष को बताया कि उनके पति मंगलवार सुबह में घर से निकले थे. शाम में उन्होंने फोन किया तो कॉल रिसीव नहीं कर पायी थी. उसके बाद रिटर्न कॉल किया तो मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा. उसके बाद मृतक की पत्नी ने बताया कि वो अपने दो दोस्तों के साथ सुबह ही निकले थे. उनके दोस्तों का नाम डल्लु और पप्पू है. वे दोनों लोग शाम में अपने घर वापस आ गये लेकिन पति घर वापस नहीं आये थे. सूचना मिलने पर सदर पुलिस और बंगाल की पांजीपाड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन जांच की.

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा: जिसके बाद घटनास्थल का क्षेत्र बंगाल के होने के कारण बिहार पुलिस मौके से घटना की जानकारी लेने के बाद लौट आई. स्थानीय लोगों के सहयोग से बंगाल पुलिस ने बांस लेकर तलाबनुमा गड्ढ़े से शव को बाहर लाया गया. मृतक के शव को देखने के बाद परिजनों और जान पहचान के लोगों में कोहराम मच गया. शव को तालाब से बाहर निकालकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए इस्लामपुर अस्पताल भेज दिया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.