आशिकी लड़ाने गया था बंगाल, महिला के भतीजों ने बिहार के युवक की कर दी हत्या

author img

By

Published : Jan 10, 2022, 9:14 PM IST

Updated : Jan 11, 2022, 9:30 PM IST

KISHANGANJ MURDER

एक महिला से प्रेम होने के बाद किशनगंज का एक युवक अक्सर बंगाल चला जाता था. जिस महिला से वह प्रेम करता था वह होटल चलाती थी. उसके भतीजों को इस प्रेम-प्रसंग की भनक मिली, जिसके बाद रविवार को मिलने आए शंकर राय की उन्होंने हत्या कर दी.

किशनगंजः बिहार के किशनगंज जिले के सदर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक की बंगाल के पंजिपारा में हत्या (Kishanganj youth murdered in Bengal) कर दी गई. बताया जाता है कि बंगाल की एक महिला के साथ अवैध संबंध होने के मामले में उसकी हत्या की गई है. बहरहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

इसे भी पढ़ें- बेगूसराय में डॉक्टर के घर में घुसकर हत्या की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार, लोडेड पिस्टल भी बरामद

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक सदर थाना क्षेत्र के पश्चिम पल्ली का रहने वाला युवक शंकर राय शराब का आदी था. लेकिन बिहार में शराब बंद होने के कारण वह अक्सर बंगाल चला जाता था. हालांकि, परिजन शराब पीने की बात से इंकार कर रहे हैं. बता दें कि किशनगंज और बंगाल की सीमा आपस में सटती है, जिस कारण लोग आसानी से इधर-उधर हो पाते हैं.

बताया जाता है कि बार-बार जाने से बंगाल के पंजिपारा इलाके के होटल चलाने वाली एक महिला के साथ शंकर राय को प्रेम हो गया था और महिला के साथ उसने अवैध संबंध भी बनाए. इसकी जानकारी महिला के परिजनों को भी हो गई थी.

इसे भी पढ़ें- बेगूसराय में मदरसा शिक्षक की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने लूट के दौरान घटना को दिया अंजाम

शंकर जब रविवार को भी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए गया था, उसी दौरान पंजीपारा थाना क्षेत्र अंतर्गत इकरचला काली मंदिर के नजदीक उसकी हत्या कर दी गई. मृतक के परिजनों ने बताया कि पंजिपारा में होटल संचालिका महिला से अवैध संबंध होने के कारण विधवा महिला के भतीजों ने मिलकर शंकर की चाकू से वार कर हत्या कर दी गई.

इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए इस्लामपुर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Jan 11, 2022, 9:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.