ETV Bharat / state

Kishanganj News: किशनगंज में फर्जी दारोगा गिरफ्तार, वाहनों से करता था अवैध वसूली

author img

By

Published : Mar 24, 2023, 10:35 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

किशनगंज में फर्जी दारोगा बन वाहनों से अवैध वसूली करने वाले एंट्री माफिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार (Fake constable arrested in Kishanganj) कर लिया. वह कभी डीटीओ, तो कभी माइनिंग अफसर, तो कभी पुलिस अधिकारी बन वाहनों से अवैध उगाही करता था. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

किशनगंज: बिहार के किशनगंज में फर्जी दारोगा (fake constable in kishanganj) बनकर सड़कों पर वाहनों से अवैध वसूली करने वाले ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. फर्जी दारोगा को सदर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार फर्जी दारोगा राकेश कुमार चौधरी, पिता चंद्रशेखर चौधरी लोहार पट्टी का रहने वाला है. एसपी डॉ इनामुल हक मेगनू ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि गिरफ्तार आरोपी जिले के सड़कों पर कभी पुलिस, तो कभी माइनिंग, तो कभी डीटीओ के नाम पर वाहनों से अवैध वसूली कर रहा था.

ये भी पढ़ेंः Bangladeshi Arrest In Kishanganj: 4 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी

फर्जा दारोगा का मिला था ऑडियो क्लिपः कोचाधामन थाना में पद स्थापित सब इंस्पेक्टर राकेश प्रसाद के मोबाइल पर एक ऑडियो क्लिप मिला. जिसका अवलोकन करने पर पता चला कि राकेश नाम का व्यक्ति जो वाहन इंट्री माफिया है और पुलिस, माइनिंग व डीटीओ के नाम पर वाहन मालिकों से अवैध उगाही करता है. इस दौरान उस ऑडियो क्लिप का सत्यापन के दौरान तथाकथित एंट्री माफिया राकेश कुमार चौधरी, लोहार पट्टी निवासी के रूप में पहचान हुई, जो कोचाधामन के सराय सौंथा के फारुख आलम से अवैध रंगदारी स्वरूप अवैध उगाही कर रहा था.

मोबाइल लोकेशन के आधार पर किया गिरफ्तारः इसके बाद सदर पुलिस ने एक टीम बनाकर लोहारपट्टी स्थित तथाकथित फर्जी दरोगा राकेश कुमार के घर में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया उन्हें शिकायत मिली थी कि उनका राकेश नामक एक दारोगा वाहन मालिकों से अवैध वसूली कर रहा है और ऑडियो क्लिप भी उनके हाथ लगे थे. इसके बाद तकनीकी अनुसंधान और मोबाइल लोकेशन के आधार पर फर्जी दरोगा का सुराग मिला और कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया.

फोन कर अवैध उगाही में जुटा था राकेशः लंबे समय से आरोपी राकेश कुमार चौधरी अपने गुर्गों के साथ किशनगंज के नेशनल हाईवे से लेकर स्टेट हाईवे तक, सड़कों पर वाहन मालिकों से अवैध वसूली करता था, लेकिन इस बार राकेश ने फर्जी दारोगा बन कर एक वाहन मालिक को फोन कर अवैध वसूली कर रहा था. इसके बाद वाहन मालिक ने इसकी शिकायत एसपी से की और ऑडियो क्लिप भेज दिया. इसका सत्यापन करने से पता चला कि कोचाधामन में एक राकेश कुमार नाम का दरोगा है, लेकिन उन्होंने इस तरह का कोई काम नहीं किया है. इसके बाद जांच के बाद एंट्री माफिया राकेश कुमार का नाम सामने आया था.

फर्जी दारोगा को भेजा जेलः एसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस तरह की अवैध वसूली करने वाले लोगों के झांसे में नहीं आएं. किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर इसकी सूचना अविलंब अपने नजदीकी पुलिस थाने को दें. सदर थाने के पुलिस गिरफ्तार फर्जी दारोगा राकेश कुमार चौधरी के गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटे हैं और जल्द ही गिरोह के अन्य गुर्गों की गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया जायेगा. वहीं सदर थाना की पुलिस ने शुक्रवार को फर्जी दारोगा राकेश को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

"फर्जी दारोगा बनकर सड़कों पर वाहनों से अवैध वसूली करने वाले ठग को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी जिले के सड़कों पर कभी पुलिस, तो कभी माइनिंग, तो कभी डीटीओ के नाम पर वाहनों से अवैध वसूली कर रहा था. फर्जी दारोगा राकेश कुमार चौधरी, पिता चंद्रशेखर चौधरी लोहार पट्टी का रहने वाला है. उसे जेल भेज दिया गया है" - डाॅ. इनामुल हक मेगनू, एसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.