ETV Bharat / state

किशनगंज में 9वीं बार जीती कांग्रेस, बिहार में महागठबंधन को मिली एकमात्र सीट

author img

By

Published : May 23, 2019, 10:24 PM IST

कांग्रेस प्रत्याशी डॉ जावेद आजाद को 3,66,820 वोट मिले. वहीं दूसरे नंबर पर एनडीए प्रत्याशी को 3,32,325 वोट मिले. जबकि तीसरे नंबर पर एआईएमआईएम प्रत्याशी अख्तरुल इमाम 2,94,859 वोट ले पाये.

डा जावेद आजाद, कांग्रेस प्रत्याशी

किशनगंज: नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की लहर किशनगंज में नहीं चल पाई. पूरे बिहार में एक मात्र सीट महागठबंधन ने जीता. किशनगंज के वर्तमान विधायक डॉ. जावेद आजाद ने लोकसभा चुनाव में 34466 मतों से एनडीए के जदयू प्रत्याशी महमूद अशरफ को हराया.

कांग्रेस प्रत्याशी डॉ जावेद आजाद को 3,66,820 वोट मिले. वहीं, दूसरे नंबर पर एनडीए प्रत्याशी को 3,32,325 वोट मिले. जबकि तीसरे नंबर पर एआईएमआईएम प्रत्याशी अख्तरुल इमाम 2,94,859 वोट ले पाये.

किसको कितने वोट मिले

बसपा के इंद्रदेव पासवान 6,790, टीएमसी के जावेद अख्तर 5,481, आम आदमी पाटी के अलिमुद्दीन अंसारी 9,822, शिवसेना के प्रदीप कुमार सिंह 3,260, बहुजन मुक्ति पाटी के राजेंद्र पासवान 4,013, झामुमो के शुकुल मुरमू 10,273, निर्दलीय प्रत्याशी अजीमुद्दीन 4,755, निर्दलीय प्रत्याशी आशद आलम 8,133, निर्दलीय प्रत्याशी छोटे लाल महतो 8,699, निर्दलीय प्रत्याशी राजेश दुबे 15,182, निर्दलीय प्रत्याशी हसेरुल 10,860 वोट लाये हैं.

डा जावेद आजाद, कांग्रेस प्रत्याशी

जमकर दबा नोटा का बटन

साथ ही किशनगंज के लोगों ने जमकर नोटा का भी इस्तेमाल किया है. सिर्फ नोटा में 19,719 वोट पड़े हैं. वहीं विधायक से सांसद बने डॉ जावेद आजाद ने बताया कि किशनगंज के लोग उनको चाहते हैं. लोगों ने अपना प्यार व विश्वास दिया. हम भी लोगों के प्यार व विश्वास का सम्मान करेंगे.

9वीं बार कांग्रेस की फतह

कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी विकास. किशनगंज के विकास को और आगे ले जाने की कोशिश करेंगें. बतां दें कि 1957 से 2019 तक 17 वीं लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने किशनगंज से 9 बार जीत हासिल की है.

Intro:मुस्लिम बहुल जिला किशनगंज मे नहीं चला मोदी व नीतीश लहर।किशनगंज मे पूरे बिहार मे एक मात्र सीट महागठबंधन ने जीता।किशनगंज के वर्तमान विधायक डा जावेद आजाद ने लोकसभा चुनाव मे 34466 मतों से एनडीए के जदयू प्रत्याशी महमूद अशरफ का पराजित कर किशनगंज का सांसद बनने कामयाबी हासिल किया। कंग्रेस प्रत्याशी डा जावेद आजाद को 366820 वोट लाये है वहीं दुसरे नंबर पर एनडीए प्रत्याशी ने 332325 वोट लाये है। और तीसरे नंबर पर एआईएमआईएम प्रत्याशी अख्तरुल इमाम 294859 वोट लाये है।


Body:बसपा के इंद्रदेव पासवान 6790,टीएमसी के जावेद अख्तर 5481, आम आदमी पाटी के अलिमद्दीन अंसारी 9822, शिवसेना के प्रदीप कुमार सिंह 3260, बहुजन मुक्ति पाटी के राजेंद्र पासवान 4013, झामुमो के शुकुल मुरमू 10273, निर्दलीय प्रत्याशी अजीमद्दीन 4755, निर्दलीय प्रत्याशी आशद आलम 8133, निर्दलीय प्रत्याशी छोटे लाल महतो 8699, निर्दलीय प्रत्याशी राजेश दुबे 15182, निर्दलीय प्रत्याशी हसेरुल 10860 वोट लाये है जबकि किशनगंज के लोगों ने जमकर नोटा का भी इस्तेमाल किया है।सिर्फ नोटा मे 19719 वोट पड़ा है।


Conclusion:वहीं विधायक से सांसद बने डा जावेद आजाद ने बताया किशनगंज के लोग उनको चाहते है लोगों ने अपना प्यार व विश्वास दिया हम भी लोगों के प्यार व विश्वास का सम्मान करंगे। मेरा पहला प्रथमिकता रहेगा विकास। किशनगंज के विकास को और आगे ले जाने की कोशिश करंगे।वहीं 1957 से 2019 मे 17 वी लोकसभा चुनाव मे कंग्रेस ने किशनगंज से 2019 को लेकर 9 वार जीत मिला।वहीं इस सीट पर कंग्रेस के मरहूम सांसद मौलाना असराहृल हक काशमी 2014 मे चुनाव जिते थे लेकिन 2018 के दिसंबर मे आक्समिक निधन हो गया था। मरहूम सांसद 2009 मे भी सांसद बने थे। वहीं लोकसभा चुनाव का समय नजदीक होने के कारन यहां मध्यवर्ती चुनाव नहीं हुआ था। 2019 के लोकसभा चुनाव मे कंग्रेस हाईकमान ने किशनगंज विधायक को डा जावेद को टिकट देकर चुनाव लड़ाई वहीं डा जावेद ने चुनाव मे जीत हासिल की।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.