ETV Bharat / state

AIMIM के बागी MLA शाहनवाज को मंत्री बनाए जाने पर बोले अख्तरुल इमान, सौदेबाजी का मिला इनाम

author img

By

Published : Aug 16, 2022, 10:48 PM IST

AIMIM state president Akhtarul Iman
AIMIM state president Akhtarul Iman

AIMIM state president Akhtarul Iman ने अपनी पार्टी के बागी विधायक के मंत्री बनने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुे तंज कसा है. विधायक ने कहा कि बड़े सौदे का इनाम उन्हें दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

किशनगंजः बिहार में महागठबंधन की सरकार (Mahagathbandhan government in Bihar) बनने के बाद मंगलवार को मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ, जिसमें एआईएमआईएम से राजद में आए विधायक शाहनवाज आलम को आपदा प्रबंधन मंत्री बनाया गया है. मंत्रिमंडल विस्तार के बाद एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अख्तरुल इमान ने शाहनवाज आलम पर निशाना साधा है.

ये भी पढ़ें-नीतीश के मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा, तेजस्वी को स्वास्थ्य तो तेजप्रताप को मिला पर्यावरण विभाग

अख्तरुल इमान ने मंत्री शाहनवाज पर साधा निशाना: एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने शाहनवाज आलम को नितीश मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने पर बताया कि बड़े सौदे का इनाम उन्हें दिया गया है. उन्होंने बताया की सीमांचल का इलाका अल्पसंख्यक बहुल है और पूरे बिहार के अल्पसंख्यक को देखिए और सीमांचल के अल्पसंख्यक समुदाय को एक तरफ देखिए, अच्छे मंत्रालय का जो फंड होता है उसका आधा फंड भी नहीं होगा इनके मंत्रालयों के पास. विधायक ने कहा कि सीमांचल का क्षेत्र बाढ़ प्रभावित है और उन्हें आपदा मंत्रालय मिला है. अब देखना है कि वो क्या कुछ करके दिखाते हैं.

"इनता बड़ा सौदा किया था तो कुछ तो इनाम मिलना चाहिए था उन्हें. सौदेबाजी का इनाम मिला है उन्हें. सीमांचल का इलाका मायनॉरिटी का इलाका है और बिहार की पूरी मायनॉरिटी को देखिए. मायनॉरिटी के पांच मिनिस्टर को मिलाकर के जितना फंड उसके पास होगा, उतना तो टॉप मंत्रालय है उसका आधा पैसा भी नहीं होगा. आपदा मिला है बड़ा चैलेंज हैं, अच्छा काम करके दिखाएं. हमलोग जनता के हित की बात करता हूं. मैं सरकारों के बारे में सरोकार नहीं रखता. हमारे लिये बाढ़, पलायन मिद्दा है. इसका सरकार हल निकाले."- अख्तरुल इमान, प्रदेश अध्यक्ष, एआईएमआईएम

महागठबंधन सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार: बता दें कि आज राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान ने 31 मंत्रियों को शपथ दिलाई. मंत्रियों ने पांच-पांच के बैच में शपथ ली. महागठबंधन में सबसे ज्यादा सीटें होने के चलते कैबिनेट में भी लालू यादव की पार्टी आरजेडी का दबदबा देखने को मिला. आरजेडी के 16 विधायकों ने मंत्रिपद की शपथ ली, जबकि जेडीयू के 11, कांग्रेस के 2, हम को एक और एक निर्दलीय विधायक को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया.

ये भी पढ़ें- बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, तेजप्रताप समेत 31 मंत्रियों ने ली शपथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.