ETV Bharat / state

पश्चिम बंगाल में 91 लाख ठगी, किशनगंज से दो आरोपियों की गिरफ्तारी

author img

By

Published : Jul 8, 2021, 7:38 AM IST

अधिवक्ता गिरफ्तार
अधिवक्ता गिरफ्तार

किशनगंज पुलिस और बंगाल क्राइम ब्रांच की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 91 लाख रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में एक अधिवक्ता भी शामिल है.

किशनगंज: बिहार के किशनगंज (Kishanganj) जिले में सदर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. 91 लाख रुपये ठगी मामले में एक अधिवक्ता और उनके सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है. बंगाल क्राइम ब्रांच (Bengal Crime Branch) की टीम ने सदर पुलिस की मदद से यह सफलता हासिल की है.

इसे भी पढ़ें: किशनगंज में सिरफिरे आशिक का हाई वोल्टेज ड्रामाः युवती के घर पहुंच कर की मारपीट

बता दें कि अधिवक्ता समीर दुबे पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी (Siliguri Of West Bengal) में अपना परिचय किशनगंज के एडीजे और चीफ ऑक्शन ऑफिसर के रूप में देकर तीन व्यापारियों से ठगी का काम किया था. आरोपी अधिवक्ता ने तीन व्यापारियों से कुल 41 लाख, 45 लाख और 5 लाख रुपये का ठगी किया था. जिसके बाद पीड़ित व्यापारियों ने सिलीगुड़ी के भक्तिनगर थाना में बीते 28 जून को लिखित आवेदन देकर कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद बंगाल पुलिस ने मामले को क्राइम ब्रांच को सौंप दिया था. इस ठगी मामले में अधिवक्ता के सहयोगी फारुख आलम भी शामिल थे.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: किशनगंज में तीन तलाक: हाफिज पति ने बीवी और 6 बच्चों को घर से निकाला, कर ली दूसरी शादी

पश्चिम बंगाल क्राइम ब्रांच मामले का अनुसंधान करते हुए बुधवार की सुबह किशनगंज पहुंची. इसके साथ ही सदर थाने की पुलिस की मदद से व्यापारियों को ठगी का शिकार बनाने वाले अधिवक्ता और उनके मुंशी को जिला मुख्यालय स्थित पुराना ट्रेजरी ऑफिस से गिरफ्तार कर लिया.

सिलीगुड़ी के पीड़ित व्यापारी मुकेश सिंघल, अशोक डालमिया और उत्तम अग्रवाल को अधिवक्ता समीर दुबे ने ऑक्शन में सस्ते दामों पर सामान दिलाने का प्रलोभन देकर अपना शिकार बनाया था. बंगाल क्राइम ब्रांच के अधिकारी विश्वजीत घोष (Bengal Crime Branch officer Vishwajit Ghosh) ने बताया कि गिरफ्तार अधिवक्ता समीर सिलीगुड़ी में अपना परिचय एडीजे का दिया था, जबकि सहयोगी फारुख का परिचय उनका पीए के तौर पर दिया था.

दूसरी ओर गिरफ्तार अधिवक्ता समीर का कहना है कि उन्हें इसके बारे कोई जानकारी नहीं है. उन्हें बंगाल पुलिस ने जबरदस्ती बिना किसी नोटिस के ही गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि बंगाल क्राइम ब्रांच की टीम ने किशनगंज न्यायालय के आदेश पर अपने साथ 3 दिन के ट्रांजिट रिमांड पर सिलीगुड़ी ले गई है.

'गिरफ्तार अधिवक्ता और उनके सहयोगी ने बंगाल में धोखाधड़ी कर कुछ व्यापारियों से पैसों की उगाई की थी. जिसे लेकर बंगाल के भक्ति नगर थाने में मामला दर्ज कराया गया था. इस मामले में बंगाल क्राइम ब्रांच दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गए हैं.' -अनवर जावेद, एसडीपीओ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.