ETV Bharat / state

किशनगंज: तीसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन समाप्त, चार विधानसभा क्षेत्र से 54 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

author img

By

Published : Oct 21, 2020, 1:28 PM IST

54 candidates fill nomination from four assembly constituencies
54 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन

जिले में विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के नामांकन के लिए 20 अक्टूबर को अंतिम तिथि थी. जिले में तीसरे चरण का नामांकन समाप्त हो गया है. जिले में 4 विधानसभा क्षेत्र से कुल 54 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है.

किशनगंज: जिले में बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के नामांकन के लिए कल आखरी तारिख थी. जिले के 4 विधानसभा क्षेत्र से कुल 54 प्रत्याशीयो ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है. बहादुर विधानसभा क्षेत्र संख्या 52 से 9 प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया, जिसमें आईएमआईएम पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद अंजार नईमी, यूपीए महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी विधायक तौसीफ आलम, एनडीए गठबंधन के वीआईपी पार्टी प्रत्याशी लखनलाल पंडित, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी अहमद और अन्य निर्वाचन अधिकारी भूमि सुधार उप समाहर्ता के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया.

कई लोगों ने कराया नामांकन
जिले में विधानसभा क्षेत्र संख्या-54 से एआईएम आईएम पार्टी के प्रत्याशी कमरुल होदा, कांग्रेस के इजहारूल हुसैन, एनडीए प्रत्याशि स्वीटी सिंह, निर्दलीय अब्दुल गफूर शंभू यादव एसडीपीआई पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद महबूब उर रहमान समेत 22 प्रत्याशियों ने निर्वाचित पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी शाहनवाज अहमद नियाजी के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया.

54 candidates fill nomination from four assembly constituencies
54 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन

डीडीसी के समक्ष नामांकन
53 ठाकुरगंज विधानसभा से एआईएमआईएम प्रत्याशी के रूप में महबूब आलम उर्फ हक्कानी, शिवसेना से नवीन कुमार मल्लाह, राजद प्रत्याशी के रूप में सऊद आलम और शाहनवाज आलम उर्फ कल्लू ने राष्ट्रीय सेकुलर मजलिस पार्टी और एनडीए प्रत्याशि के तौर पर जदयू नेता नौशाद आलम सहित कुल 11प्रत्याशियों ने नामांकन कराया. इन प्रत्याशियों ने डीडीसी सह निर्वाचित पदाधिकारी मनन कुमार के समक्ष नामांकन दाखिल किया.

12 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन
55 कोचाधामन विधानसभा से प्रत्याशी के रूप में राजद प्रत्याशी के रूप में मोहम्मद शाहिद आलम, एनडीए प्रत्याशि और जदयू नेता मास्टर मुजाहिद आलम समेत 12 प्रत्याशियो ने नामांकन दाखिल किया. वहीं निर्देशन कोषांग मे अभ्यर्थियों के लिए सुरक्षा व्यवस्था सहित कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन करते नजर आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.