ETV Bharat / state

खगड़ियाः मामूली विवाद में रिश्तेदार ने चौकीदार के बेटे को चाकू मारकर किया जख्मी

author img

By

Published : Sep 14, 2019, 3:30 PM IST

मानसी थाना के पुलिस ने बताया कि हमें घटना की सूचना मिली है, लेकिन अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं कराया गया है. यदि मामला दर्ज कराया जाएगा तो पुलिस उचित कार्रवाई करेगी.

कॉसेप्ट इमेज

खगड़ियाः प्रदेश में एक तरफ पुलिस सुधार के दावे किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ लगातार बढ़ रहे अपराध के आंकड़ें पुलिस को फिसड्डी साबित करता है. जिले में भी अपराधियों का बोलबाला है. प्रतिदिन मारपीट, लूट और हत्या का मामला सामने आ रहा है. पुलिस बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने में नाकामयाब रही है. ताजा मामला जिले के मानसी थाना क्षेत्र का है, जहां शुक्रवार को अपराधियों ने एक युवक को चाकू मारकर बूरी तरह घायल कर दिया.

खगड़िया
घायल को अस्पताल में भर्ती कराते परिजन

पुरानी अदावत में मारा चाकू
बताया जा रहा है कि चकहुसैनी गांव निवासी कारेलाल तांती के 18 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार को उसके रिश्तेदार ने ही चाकू मारा है. दरअसल कारेलाल तांती का अपने रिश्तेदार ललन तांती के पिछले कुछ समय से अदावत चल रहा था. जिसमें मौका पाते ही ललन तांती ने नीतीश पर चाकू से हमला कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चाकू लगते ही वह गिर पड़ा और दर्द से कराहने लगा.

प्रत्यक्षदर्शी का बयान

सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज
स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे मानसी पीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पीड़ित के परिजन ललन तांती पर जान से मारने के इरादे से चाकू चलाने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं, मानसी थाना के पुलिस ने बताया कि हमें घटना की सूचना मिली है, लेकिन अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं कराया गया है. यदि मामला दर्ज कराया जाएगा तो पुलिस उचित कार्रवाई करेगी. बता दें कि पीड़ित के पिता मानसी थाना में ही चौकीदार हैं.

Intro:
ANCHOR
खगड़िया के मानसी थाना क्षेत्र के चकहुसैनी गाँव में आपसी विवाद में एक युवक ने मानसी थाना के चोकिदार कारेलाल तांती के 18 वर्षीय पुत्र नितीश कुमार के सिने में चाकू घोंप दिया। जिससे नितीश गंभीर रूप से घायल हो गया, स्थानीय लोगों द्वारा घायल नितीश को मानसी पीएचसी मे भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया।Body:
खगड़िया के मानसी थाना क्षेत्र के चकहुसैनी गाँव में आपसी विवाद में एक युवक ने मानसी थाना के चोकिदार कारेलाल तांती के 18 वर्षीय पुत्र नितीश कुमार के सिने में चाकू घोंप दिया। जिससे नितीश गंभीर रूप से घायल हो गया, स्थानीय लोगों द्वारा घायल नितीश को मानसी पीएचसी मे भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया।
थोड़ी हीं देर बाद उसे खगड़िया सदर अस्पताल से भी रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच करमामले की छानबीन में जुटी है। घायल के परिजन स्थानीय ललन तांती पर चाकू चलाने का आरोप लगा रहे हैं। इधर थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना तो हुई है, आवेदन प्राप्त होने का इंतजार है हमलावर पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी। वहीं प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मामूली बिबाद में ललन ने चाकू से हमला बोल दिया।

BYTE-1 सोनू कुमार, प्रत्यक्षदर्शीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.