ETV Bharat / state

Khagaria News: गार्ड हत्या मामले में तेलंगाना पुलिस ने खगड़िया से दो लोगों को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 14, 2023, 10:54 AM IST

बिहार के खगड़िया में तेलंगाना पुलिस की कार्रवाई (Action of Telangana Police in Khagaria) देखने को मिली है. पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. तेलंगाना पुलिस के मुताबिक दोनों अभियुक्त तेलंगाना में गार्ड की हत्या मामले में फरार चल रहे थे. इस मामले में आठ लोग अभियुक्त बनाए गए हैं, सभी लोग खगड़िया जिले के ही बताए जा रहे हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

खगड़िया में तेलंगाना पुलिस की कार्रवाई
खगड़िया में तेलंगाना पुलिस की कार्रवाई

खगड़िया: बिहार के खगड़िया से तेलंगना पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार किया है. ये कार्रवाई एक गार्ड की हत्या के मामले में की है. पुलिस ने जिले के अलौली प्रखंड अंतर्गत बहादुरपुर थाना क्षेत्र से हत्या कांड के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हत्या की प्राथमिकी तेलंगाना के निर्मल जिला के भैंसा टाउन थाना में होली के दिन दर्ज की गई थी. वहां की पुलिस के मुताबिक तेलंगाना के निर्मल जिला के भैंसा टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत सिराला गांव निवासी शेख सादिक अहमद को जानकारी मिली कि उसके पिता की हत्या कर शव को पेडिगेला फैक्ट्री के नजदीक फेंक दिया गया है.


पढ़ें-मुकेश हत्याकांड का खुलासा: नई नवेली दुल्हन गिरफ्तार, प्रेमी की हत्या के आरोप में भेजी गई जेल


चौकीदार का काम करता था मृतक: मृतक शेख अहमद फैक्ट्री में चौकीदार के रूप में कार्यरत था. पुलिस ने धारा 302/201 के तहत बीते 8 मार्च को मामला दर्ज कर जांच शुरू की, इस दौरान पुलिस ने शंका के आधार पर आठ लोगों को आरोपी बनाया है. जो सभी खगड़िया जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मछरा गांव के निवासी हैं।.गिरफ्तार आरोपियों में तनुकी सदा के 35 वर्षीय पुत्र रामप्रीत सदा और सुखराम सदा के 38 वर्षीय पुत्र भैरव सदा शामिल है. जबकि अन्य आरोपी पंकज सदा, मनटुन सदा, सुबोध सदा, योगी सदा और श्याम यादव फरार बताए जा रहे हैं. श्याम यादव मजदूरों का ठेकेदार है जबकि अन्य लोग तेलंगाना में जाकर राइस मिल में पल्लेदार के रूप में काम करते हैं.

सीजीएम कोर्ट में प्रस्तुत आरोपी: इधर तेलंगाना पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को खगड़िया सीजीएम कोर्ट में प्रस्तुत किया और ट्रांजिट रिमांड पर भेजने की मांग की है. होली के दिन सभी आरोपी पार्टी कर रहे और होली की खुशियां मना रहे थे तभी किसी बात को लेकर मृतक गार्ड ने विरोध किया और बात धीरे-धीरे बढ़ गई और इसी में हत्या को अंजाम दे दिया गया. जिसके बाद शव को छिपाने का प्रयास किया गया. इस घटना के बाद सभी आरोपित तेलंगाना से बाहर भागकर बिहार अपने घर आ गए और पीछे-पीछे पुलिस भी आ पहुंची. भैंसा टाऊन थानाध्यक्ष त्रिरुपति ने बताया कि शेख अहमद मियां की हत्या करने के आरोप में शक के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया गया है. जांच-पड़ताल के बाद ही कुछ बताया जा सकता है. इधर बहादुरपुर थानाध्यक्ष रोबिन कुमार दास ने बताया कि कांड दर्ज था जिसके अनुसार नामित व्यक्ति को गिरफ्तार करने में तेलंगाना पुलिस को मदद किया गई है.

"शेख अहमद मियां की हत्या करने के आरोप में शक के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया गया है. जांच-पड़ताल के बाद ही कुछ बताया जा सकता है."- त्रिरुपति, थानाध्यक्ष, भैंसा टाऊन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.